Crime News: दिव्यांग महिला से घर में घुसकर छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Crime News/मुलताई। दिव्यांग महिला के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ करने के गंभीर मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया है। घटना 11 जनवरी दोपहर लगभग 2 से 3 बजे के बीच की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता ने थाना मुलताई पहुंचकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने घर के दरवाजे पर बैठी थी। इसी दौरान एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से उसके घर के सामने आया और पानी मांगने लगा। फरियादिया ने स्वयं के दिव्यांग होने एवं घर पर अकेली होने की बात बताई, इसके बावजूद आरोपी जबरदस्ती पानी देने का दबाव बनाता रहा। जब फरियादिया किसी तरह पानी लाने के लिए अंदर गई, तो आरोपी उसके पीछे-पीछे घर में घुस आया और बुरी नीयत से छेड़छाड़ की विरोध करने पर आरोपी ने उसका सूट फाड़ दिया। झूमाझटकी के दौरान महिला का मंगलसूत्र भी गिर गया। पीड़िता की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और उसे आरोपी के चंगुल से छुड़ाया। इसके बाद आसपास के अन्य नागरिक भी एकत्र हो गए और आरोपी को पकड़कर मौके पर ही रोक लिया।

Betul Ki Khabar- संकल्प यात्रा में छात्राओं ने दिया स्वदेशी अपनाने का संदेश

इस दौरान तत्काल 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी गई। डायल-112 स्टाफ मौके पर पहुंचा और आरोपी को नागरिकों से सुरक्षित अभिरक्षा में लेकर थाना मुलताई लाया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम ईश्वर घोतोडे, निवासी ग्राम मारुड, थाना पांढुर्णा, जिला पांढुर्णा बताया। फरियादिया की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के विरुद्ध दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम एवं एससी एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विस्तृत पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार किए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Leave a Comment