दिनी इज्तेमा में दुआ के लिए उठे लाखों हाथ, मांगी अमन-चैन की दुआ

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Daily News/मुलताई। नगर के हाईवे के पास आयोजित तीन दिवसीय दीनी इज्तेमा का समापन सोमवार सुबह करीब 11 बजे दिल को छू लेने वाली सामूहिक दुआ के साथ हुआ। जैसे ही दुआ शुरू हुई, पूरा मैदान सन्नाटे और इबादत की गहराई में डूब गया। आसमान की ओर उठे लाखों हाथ, नम आंखें और सिसकियों के बीच लोगों ने अपने गुनाहों की माफी, मुल्क में अमन-शांति और इंसानियत की भलाई के लिए दुआ मांगी।

Crime News: दिव्यांग महिला से घर में घुसकर छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार

इस मर्मस्पर्शी पल ने हर मौजूद शख्स के दिल को झकझोर दिया। दुआ के बाद जमातें अपने-अपने इलाकों के लिए रवाना हुईं, लेकिन इज्तिमा का असर और उसकी रूहानियत लोगों के दिलों में देर तक बनी रही। आयोजकों के अनुसार इस इज्तेमा में आसपास के करीब 32 जिलों से लाखों लोग शामिल हुए। तीन दिनों तक चले इस धार्मिक आयोजन में बयान, नमाज़ और दीन की तालीम के माध्यम से इंसान को बेहतर इंसान बनने का पैगाम दिया गया। इज्तिमा के दौरान अनुशासन, सादगी और भाईचारे की मिसाल देखने को मिली। प्रशासन, आयोजकों और स्वयंसेवकों के सहयोग से आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, और मुलताई की धरती एक बार फिर आपसी सौहार्द और इमान की खुशबू से महक उठी।

Leave a Comment