Betul Ki Khabar- पुलिस प्रशासन ने गांधी चौक से बेरियर नाके तक देखी अतिक्रमण की स्थिति

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                आपात सेवाओं के लिए हटाया जाएगा अतिक्रमण, होगी कार्रवाई

Betul Ki Khabar/मुलताई। नगर में मंगलवार पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने गांधी चौक से पुराने बेरियर नाके तक अतिक्रमण का निरीक्षण किया। थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि आपात स्थिति में एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड सहित आवश्यक वाहन मार्गी से नियत स्थान पर पहुंच सकें इसके लिए अतिक्रमण चिन्हित कर हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण का निरीक्षण कर अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने के नोटिस दिए जा रहे हैं। इस दौरान एसडीएम राजीव कहार, एसडीओपी एसके सिंह तथा सीएमओ विरेन्द्र तिवारी सहित नपा एवं राजस्व की टीम मौजूद रही। अधिकारियों ने मार्ग में नालियों पर किए अतिक्रमण, दुकानों के आगे तक अतिक्रमण, वाहनों से किया गया अतिक्रमण का निरीक्षण कर तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि गांधी चौक से लेकर पुराने बेरियर नाके तक भारी अतिक्रमण है जो लंबे समय से नहीं हटाया गया है। इसके साथ। ही वाहनों का भी मार्ग पर जमकर अतिक्रमण है जिससे गांधी चौक सहित पूरे मार्ग पर जगह जगह वाहन खड़े कर अतिक्रमण किया गया है। एसडीएम राजीव कहार ने कहा है कि फिलहाल नोटिस दिए जा रहे हैं ताकि अतिक्रमणकारी स्वयं अपना अतिक्रमण हटा लें अन्यथा बल पूर्वक सख्ती से अतिक्रमण हटाया जाएगा।

पूरे मार्ग पर वाहनों का लगा अंबार

गांधी चौक से पुराने बेरियर नाके पर पूरे मार्ग पर जगह जगह वाहन खड़े रहने से अन्य वाहनों को गुजरने में समस्या का सामना करना पड़ता है। विशेष रूप से रात में मार्ग के दोनों ओर वाहन खड़े कर दिए जाते हैं जिससे छोटा चार पहिया वाहन में मुश्किल से गुजर सकता है। गांधी चौक में इतने वाहन खड़े रहते हैं मानों यह पार्किंग स्थल है। बताया जा रहा है कि लोग वाहन तो खरीद लेते हैं लेकिन उनके पास पार्किंग के लिए जगह नहीं होने से मार्ग पर एवं अन्य स्थानों पर वाहन खड़े कर अतिक्रमण किया जाता है। गांधी चौक इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है जहां वाहनों को रात दिन जमावडा लगा रहता है।

Read Also: ग्राम सावलमेंढा में शक्ति त्रिशूल का भव्य आगमन, भक्तों में उत्साह की लहर

थाना प्रभारी ने चाईनीज मांझा नही बेचने के दिए निर्देश

चाईनीज मांझे से लगातार हो रही मौत तथा बच्चों के गंभीर घायल होने के दृष्टिगत थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह परिहार ने पतंग की दुकानों की जांच कर विक्रेताओं को चाईनीज मांझा नही बेचने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि कोई भी व्यापारी यदि चोरी छिपे मांझा बेचता पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होने बताया कि चाईनीज मांझा बच्चों सहित बडों के लिए भी खतरनाक है जिससे कई लोगों के हाथ पैर सहित गला कट चुका है। ऐसी स्थिति में चाईनीज मांझा बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है जिससे अब कोई भी व्यापारी चाईनीज मांझा नहीं बेच सकता है यदि बेचता पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment