Mahindra XEV 9S की बुकिंग शुरू, इलेक्ट्रिक 7-सीटर SUV ने मचाया धमाल

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Mahindra ने भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में बड़ा कदम उठाते हुए Mahindra XEV 9S की बुकिंग आज से शुरू कर दी है। यह SUV हाल ही में लॉन्च हुई XUV 7XO का ऑल-इलेक्ट्रिक वर्जन है और भारत की पहली पूरी तरह इलेक्ट्रिक 7-सीटर SUV के तौर पर पेश की गई है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹19.95 लाख रखी गई है।

महिंद्रा की यह नई इलेक्ट्रिक SUV कंपनी के एडवांस्ड INGLO प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है। कंपनी ने इस मॉडल को कुछ ही दिन पहले लॉन्च किया था और अब 14 जनवरी 2026 से इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है, जबकि इसकी डिलीवरी 23 जनवरी 2026 से शुरू की जाएगी।

Mahindra XEV 9S बैटरी और पावर ऑप्शन

Mahindra XEV 9S को तीन अलग-अलग बैटरी वेरिएंट्स में पेश किया गया है, ताकि ग्राहकों को उनकी जरूरत के हिसाब से विकल्प मिल सके।

59 kWh बैटरी – 170 kW तक की पावर
70 kWh बैटरी – 180 kW की पावर
79 kWh बैटरी – 210 kW की दमदार पावर

इलेक्ट्रिक SUV का फ्यूचरिस्टिक एक्सटीरियर

XEV 9S को पूरी तरह से मॉडर्न और इलेक्ट्रिक-फोकस्ड डिज़ाइन दिया गया है। इसके फ्रंट में ब्लैक्ड-आउट ग्रिल, L-शेप LED DRLs और वर्टिकली पोजिशन्ड प्रोजेक्टर हेडलैंप्स देखने को मिलते हैं।
SUV में फुल-विड्थ LED लाइट बार, फ्लश डोर हैंडल और एयरो-डिज़ाइन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। रूफ रेल्स, शार्क फिन एंटीना और आगे-पीछे महिंद्रा इलेक्ट्रिक बैज इसकी पहचान को और मजबूत बनाते हैं।

Read Also: दमदार इंजन…अलग अंदाज! Royal Enfield ने लॉन्च की Goan Classic 350, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स –

स्पेस के मामले में नई मिसाल

Mahindra XEV 9S केबिन स्पेस के लिहाज से अपनी कैटेगरी में अलग पहचान बनाती है। इसमें तीनों रो को मिलाकर कुल 4076 लीटर का इंटीरियर स्पेस मिलता है।

  • 527 लीटर का बड़ा बूट स्पेस
  • 150 लीटर का फ्रंट ट्रंक (Frunk)
  • तीसरी रो में 50:50 स्प्लिट सीट्स, जिससे फैमिली ट्रैवल और ज्यादा सुविधाजनक हो जाता है
  • यह SUV लॉन्ग ट्रिप और फैमिली यूज़ दोनों के लिए परफेक्ट मानी जा रही है।
Mahindra XEV 9S के प्रीमियम फीचर्स

XEV 9S को खासतौर पर लग्ज़री और टेक्नोलॉजी को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसमें सेकंड रो पैसेंजर्स के लिए भी शानदार कम्फर्ट फीचर्स दिए गए हैं।

  • पावर्ड Boss Mode
  • वेंटिलेटेड, स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग सेकंड-रो सीट्स
  • रियर सनशेड
  • साउंडप्रूफ लैमिनेटेड ग्लास
  • वायरलेस फोन चार्जिंग
  • तीन एम्बिएंट मोड के साथ LiveYourMood इंटरफेस
  • BYOD (Bring Your Own Device) सपोर्ट
  • ट्रांसलूसेंट डोर इंसर्ट्स
  • टेक्नोलॉजी और सेफ्टी में भी आगे
Mahindra XEV 9S में टेक्नोलॉजी का जबरदस्त मेल देखने को मिलता है। इसमें:
  • 16-स्पीकर Harman Kardon ऑडियो सिस्टम (Dolby Atmos सपोर्ट)
  • तीन बड़े 31.24 सेमी डिजिटल डिस्प्ले
  • 5G कनेक्टिविटी
  • स्मार्ट क्लाइमेट कंट्रोल और कैंप मोड
  • एम्बिएंट लाइटिंग

सेफ्टी के लिए SUV में 7 एयरबैग, 5 रडार और विज़न कैमरा से लैस Level 2+ ADAS, ड्राइवर ड्राउजनेस डिटेक्शन (DOMS – Eyedentity) और Secure360 Pro लाइव व्यू व रिकॉर्डिंग जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।

किन SUVs से होगी टक्कर?

बता दें कि भारत में फिलहाल 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV का कोई सीधा मुकाबला नहीं है, लेकिन यह मॉडल Kia Carens Clavis EV, Tata Harrier EV और जल्द आने वाली Tata Sierra EV से टक्कर ले सकती है. 

Leave a Comment