20 वर्षीय राज राजपूत की मौत से गांव में मातम
Betul Ki Khabar/मुलताई। मासोद में एक दिन पूर्व से लापता युवक का शव रगडगांव निवासी ग्रामीण के खेत में बने कुएं में मिलने से सनसनी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मासोद निवासी 20 वर्षीय राज राजपूत मासोद से मंगलवार दोपहर से गायब था। शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने इधर-उधर खोजबीन की पर जानकारी नहीं मिल पाई । देर रात पता चला कि राज बुआ के लड़के डेविड ठाकुर के साथ आठनेर की ओर गया था । डेविड घर वापस आ गया लेकिन राज घर नहीं आया। राज का मोबाइल रगड़गांव के महेगू कुमरे के खेत के पास नाती इमरान कुमरे को मिला । बुधवार सुबह फोन चालू हुआ तो परिजनों को इमरान ने बताया कि यह मोबाइल मुझे मेरे कुऐ के पास मिला है जिससे परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना देकर घटनास्थल पर पुलिस के साथ पहुंचे। कुएं में शव दिखाई देने पर मासोद चौकी प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। जिस पर एफएसएल तथा एनडीआरएफ एवं मुलताई एसडीओपी एस के सिंह ने स्टाफ के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर कुएं से पानी खाली कर शव निकाला । शव की शिनाख्त राज राजपूत के रूप में हुई जिससे मासोद में मातम छा गया। बुधवार 2:00 बजे के लगभग शव का पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए आठनेर भेजा एवं मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया ।
Betul Samachar: शासन की लापरवाही से उद्गम पर ही विकास से उपेक्षित वर्धा नदी
मसोद चौकी प्रभारी आर एस राजपूत ने बताया कि शव पर कोई चोट के निशान नहीं है जिससे घटना संदिग्ध है। पीएम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि राज यहां कैसे और क्यों पहुंचा तथा उसकी मौत किन कारणों से हुई। फिलहाल मर्ग कायमी कर जांच में लिया गया है।

