BETUL NEWS/मुलताई। शासन द्वारा ताप्ती जन्मोत्सव का अवकाश आगामी 21 जुलाई को घोषित किया गया है। उक्त अवकाश को एक दिन पूर्व 20 जुलाई को घोषित करने की मांग ताप्ती मंदिर के पुजारी पंडित सौरभ जोशी सहित ताप्ती भक्तों ने कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से की गई है।
SDM राजीव कहार को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि सूर्य पुत्री मां तापी का जन्म आषाढ शुक्ल पक्ष की सप्तमी को मनाया जाता है। जो उद्गम स्थल मुलतापी से लेकर प्रकाशा तीर्थ से सूरत गुजरात तब सम्पूर्ण प्रवाह क्षेत्र में मनाया जाता है। इस वर्ष यह पर्व 20 जुलाई 2026 को सोमवार सम्पूर्ण तापी प्रवाह क्षेत्र मे मनाया जा रहा है। क्योकि सप्तमी तिथि 20 जुलाई को प्रातः 3 बजे से लगेगी जो कि जन्म काल मध्यान्य दोपहर 12 बजे के समय यह तिथि पंचांग में दी गई है। महाराष्ट्री कैलेन्डर में 20 जुलाई दिन सोमवार को ही जन्म दिवस महाराष्ट्रीयन, गुजराती पंचांग का उल्लेख किया गया है। ऐसी स्थिति में घोषित 21 जुलाई का अवकाश दिवस को बदलकर 20 जुलाई किया जाना आवश्यक है।
Read Also: पांच तत्वों का पालन करने से हम संस्कारवान बन सकते हैं – उपाध्याय

