Betul News Today: वाहनो का अतिक्रमण हटाने औपचारिकता की नही कड़ी कार्रवाई की जरूरत

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                    मुख्य मार्ग पर वाहनों का चालान काटने के बावजूद खड़े हो रहे वाहन, ट्रैफिक जाम

Betul News Today/मुलताई। पुलिस प्रशासन द्वारा मुख्य मार्ग पर लगातार ट्रैफिक जाम होने पर नो पार्किंग जोन में खड़े चार पहिया वाहनों का चालान काटा गया था लेकिन दूसरे ही दिन फिर वही निर्मित हो रही है जिससे ट्रैफिक जाम बदस्तूर जारी हैं। जागरूक नागरिकों का कहना है कि पुलिस एक दिन की औपचारिकता करती है लेकिन फिर दूसरे दिन से चार पहिया वाहन मुख्य मार्ग पर खड़े हो जाते हैं जिससे स्थिति वही की वही रहती है। गुरुवार मुख्य मार्ग पर कार, जीप तथा बस मुख्य मार्ग पर ही खड़े नजर आए जिससे हर थोड़ी देर बार ट्रैफिक जाम हुआ। बताया जा रहा है कि मस्जिद के पास, जय स्तंभ चौक तथा बसस्टैंड के पास बड़ी संख्या में वाहन खड़े रहने से आवागमन बाधित हुआ। बताया जा रहा है कि मुख्य मार्ग पर वाहनों के खड़े होने से रोकने के लिए पुलिस प्रशासन को मुस्तैदी से जुटना होता तथा प्रतिदिन चालान काटना होगा तब ही यह स्थिति नियंत्रण में आ सकती है। इसके पूर्व भी कई बार पुलिस द्वारा कार्रवाई तो की गई लेकिन वह महज औपचारिक रहने से दूसरे ही दिन नियमों का उल्लंघन होने लगता है। नगर के लोगों ने बताया कि वाहनों का अतिक्रमण एक दिन में खत्म नहीं हो सकता इसके लिए पुलिस को सतत मुख्य मार्ग पर खड़े वाहनों की निगरानी करना होगा तथा प्रतिदिन बड़ी संख्या में चार पहिया वाहनों पर कार्रवाई करते हुए वाहन जब्त भी करना होगा ताकि भविष्य में मुख्य मार्ग पर वाहन करने के पहले वाहन चालकों को कार्रवाई का भय बना रहे।

Read Also-प्रख्यात भजन गायिका सुरभि चतुर्वेदी को जिले की म्यूजिक टीम ने किया सहयोग

गांधी चौक से बेरियर नाकं पर भी नहीं बदली स्थिति

पुलिस प्रशासन द्वारा गांधी चौक से पुराने बेरियर नाके तक आपात कालीन स्थिति के लिए अतिक्रमणकारियों को सचेत किया गया था तथा वाहनों को मार्ग से हटाने का भी कहा गया था। लेकिन बताया जा रहा है कि वहां भी स्थिति नहीं बदली और मार्ग के दोनों ओर वाहन खड़े रहे साथ ही गांधी चौक भी पार्किंग स्थल बना रहा। इससे साफ है कि अतिक्रमणकारियों को मालूम है कि पुलिस प्रशासन सिर्फ एक दिन की सख्ती करता है इसलिए अधिकारियों के जाते ही स्थिति ज्यों कि त्यों हो जाती है। वर्तमान में गांधी चौक सहित पुराने बेरियर मार्ग पर वाहनों का अतिक्रमण देखा जा सकता है जबकि दो दिन पूर्व ही कार्रवाई की गई थी।

Leave a Comment