कम निवेश 💰 + 🏠 घर बैठे काम = हर महीने तगड़ी कमाई 🚀
Small Business:- आज के दौर में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन आम आदमी की सैलरी उतनी तेजी से नहीं बढ़ पा रही। हर महीने वही नौकरी, सीमित आमदनी और बढ़ते खर्च लोगों को मानसिक रूप से थका देते हैं। ऐसे में ज्यादातर लोगों के मन में एक ही सवाल आता है — क्या कम पैसों में अपना खुद का बिजनेस शुरू किया जा सकता है?
तो इसका जवाब है हां।
अगर आपके पास सही बिजनेस आइडिया है, सीखने की लगन है और आप स्मार्ट प्लानिंग के साथ काम करते हैं, तो सिर्फ ₹50,000 की छोटी पूंजी से भी आप अपना खुद का कारोबार शुरू कर सकते हैं। सही मेहनत और समय के साथ यही छोटा बिजनेस आगे चलकर स्थायी और अच्छी कमाई का मजबूत जरिया बन सकता है।
1. जूस और हेल्थ ड्रिंक स्टॉल (Juice & Healthy Drink Stall)
अगर आप रोज कैश कमाना कमाना चाहते हैं, तो जूस और हेल्थ ड्रिंक स्टॉल एक शानदार विकल्प है. ₹50,000 में ठेला, जूस मशीन और कच्चा माल लेकर काम शुरू किया जा सकता है.
मौसम कोई भी हो, हेल्दी ड्रिंक्स की मांग हमेशा बनी रहती है. सही लोकेशन और क्वालिटी के साथ इसमें 50% से ज्यादा प्रॉफिट मुमकिन है.
2. आटा चक्की
हर गांव में आटे की चक्की की जरूरत होती है। इसमें आपको करीब 40 से 60 हजार रुपये का निवेश मशीन खरीदने के लिए करना है। यहां से आप रोजाना 500 से लेकर 1500 रुपये की कमाई कर सकते हैं। इसमें आपको प्रतिस्पर्धा कम मिलेगी। वहीं अगर आप गेहूं के साथ साथ मसाला ग्राइंडिंग की सुविधा भी देते हैं तो कमाई और बढ़ सकती है।
Read Also: ये 5 Business ideas खोल देंगे आप की किस्मत के दरवाजे, कम खर्च में होगी मोटी कमाई –
3. गिफ्ट बास्केट
आपने देखा होगा कि वक्त के साथ गिफ्ट देने का तरीका भी बदल गया है. अब लोग ज्यादा गिफ्ट बास्केट या कोई क्रिएटिव गिफ्ट दे रहे हैं. ऐसे में काम गिफ्ट बास्केट का काम शुरू कर सकते हैं, इसमें आपको एक टोकरी या बास्केट तैयार करनी होती है और इसे डेकोरेट करना होता है. साथ इसमें आप खाने पीने के सामान डालकर एक गिफ्ट बना सकते हैं. अगर आप वेबसाइट के जरिए करते हैं तो आपका काम आसानी से हो जाता है और ग्राहक भी ज्यादा बन जाते हैं.
4. प्रिंटिंग और ग्राफिक डिजाइन स्टूडियो
विजिटिंग कार्ड, बैनर, फ्लेक्स और अन्य प्रिंटिंग की जरूरत छोटे शहरों में भी लगातार रहती है। 5 लाख रुपये में प्रिंटर, लैपटॉप और डिजाइन सॉफ्टवेयर खरीदकर आप यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं। यदि डिजाइन स्किल अच्छी है तो ऑनलाइन ऑर्डर लेकर मुनाफा और भी बढ़ाया जा सकता है।
5. बकरी पालन
इस व्यवसाय में भी कमाई की कई संभावनाएं छिपी हैं। आप 10 से 15 बकरियों से इस व्यसाय की शुरुआत कर सकते हैं। इसमें आप बकरी के बच्चों, दूध, मीट की बिक्री करके खूब कमाई कर सकते हैं।

