विशाल कलश यात्रा निकली
Betul Ki Taja Khabar/मुलताई। दुनावा में हनुमान मंदिर प्रांगण में समाज को संगठित करने के उद्देश्य से हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चला जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण, पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए । सम्मेलन का शुभारंभ भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वल्लन के साथ हुआ, ग्राम में कलश यात्रा निकाली गई, आयोजन का मुख्य उद्देश्य हिंदुत्व की भावना को सशक्त करना और समाज को एकजुटता का संदेश देना था। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को हिंदू संस्कृति परंपरा और सामाजिक एकता के महत्व के बारे में बताया गया धार्मिक अनुष्ठान में सुंदरकांड ,हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ और हनुमान जी की आरती एवं छोटी-छोटी बच्चियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। कार्यक्रम के समापन पर भोजन प्रसादी वितरण किया गया जिसमें सैकड़ो श्रद्धालु ने भाग लिया। इस अवसर पर मनीष उपाध्याय मध्य क्षेत्र संगठन संघ प्रचारक, हिंदू सम्मेलन के दुनावा अध्यक्ष नारायण सरोदे, मुख्य अतिथि बेनिसिह रघुवंशी एवं मीना मालवीय सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Betul Samachar News: सुगम संगीत में कलाकारों ने बिखेरे सुरों के रंग, कवियों ने बांधा समां

