अखिल विश्व गायत्री परिवार का हरिद्वार में भव्य शताब्दी समारोह
Betul Ki Khabar/मुलताई। अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा विश्वभर में सनातनी परंपरा के प्रचार-प्रसार का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में माता भगवती देवी की जन्मशताब्दी एवं अखंड दीपक की शताब्दी वर्ष का भव्य समारोह आगामी 21 से 23 जनवरी तक हरिद्वार में आयोजित किया जा रहा है। इस ऐतिहासिक आयोजन में शामिल होने के लिए देश के विभिन्न क्षेत्रों से गायत्री परिजन हरिद्वार रवाना हो रहे हैं।
Read Also: ग्रामोदय से अभ्युदय मध्यप्रदेश अभियान के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय ग्रामोत्सव आयोजित
आज महाराष्ट्र से जाने वाले गायत्री परिजनों से सौजन्य भेंट कर उन्हें यात्रा के लिए शुभकामनाएं देते हुए विदाई दी गई। इस अवसर पर अकोला से जाने वाली नीता टाले एवं तृप्ति ठवले को पावन ताप्ती जी का जल भेंट स्वरूप प्रदान किया गया। इस अवसर पर यादोराव निम्बालकर, घनश्याम साहू, रामदास देशमुख सहित अन्य गायत्री परिजन उपस्थित रहे। सभी ने इस शताब्दी समारोह को आध्यात्मिक चेतना, संस्कार और सनातन मूल्यों के प्रसार का महत्त्वपूर्ण अवसर बताया।

