Betul Samachar: महतपुर भव्य अनुशासित रूप से ऐतिहासिक हिन्दू सम्मेलन संपन्न

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar/मुलताई। ग्राम महतपुर में सोमवार आयोजित विशाल हिन्दू सम्मेलन अत्यंत भव्य, अनुशासित एवं ऐतिहासिक रूप से सम्पन्न हुआ। आयोजन में मातृशक्ति, युवा वर्ग एवं समस्त हिन्दू समाज की अभूतपूर्व सहभागिता देखने को मिली। कार्यक्रम का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा से हुआ, जिसमें मातृशक्ति ने श्रद्धा एवं गरिमा के साथ सहभागिता की। भारत माता की भव्य झांकियाँ कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहीं, जिन्होंने वातावरण को राष्ट्रभक्ति एवं सनातन चेतना से ओत-प्रोत कर दिया।

मुख्य वक्ता के रूप में डॉ हेमंत देशमुख ने संघ की 100 वर्षों की गौरवशाली यात्रा, राष्ट्रभक्ति तथा हिन्दू समाज के कर्तव्यों पर ओजस्वी विचार प्रस्तुत किए और समाज को संगठित होकर संस्कृति एवं संस्कारों की रक्षा का संदेश दिया गया। दुर्गा वागदे द्वारा कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक शिष्टाचार एवं स्वदेशी जैसे विषयों पर प्रेरणादायी मार्गदर्शन मिला।इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय ने ‘पंच परिवर्तन’ का सामूहिक संकल्प लिया। कार्यक्रम का सशक्त मंच संचालन राम पवार द्वारा किया गया।समापन भारत माता की महाआरती एवं विशाल समरसता सहभोज के साथ श्रद्धा व उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ।

Read Also: शासकीय महाविद्यालय मुलताई में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत ए आई साक्षरता कार्यशाला का आयोजन

Leave a Comment