जयंती के पहले निकाली जा रही संदेश यात्रा
Betul Samachar News/मुलताई। संत शिरोमणि रविदास जी महाराज के 649 वें प्रकाश पर्व पर आयोजित जयंती समारोह के पहले संत शिरोमणि रविदास समाज विकास समिति द्वारा भव्य संदेश यात्रा पूरे जिले में निकाली जा रही है। जयंती कार्यक्रम को सफल बनाने निकाली जा रही इस संदेश यात्रा में समाज के प्रबुद्ध सामाजिक बंधुओं को विभिन्न जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। 01 फरवरी सूर्य पुत्री मां ताप्ती उद्गम स्थल स्थित गुरु घर में आयोजित रविदास जी महाराज की जयंती के जिला स्तरीय कार्यक्रम को सफल बनाने इस संदेश यात्रा का शुभारंभ मंगलवार मां ताप्ती की पूजा अर्चना कर और गुरु के आशीर्वाद से आरंभ किया गया है। इस संदेश यात्रा को समिति के जिला सह सचिव धनलाल बिन्झाड़े,जिला प्रतिनिधि गणेश मोहबे एवं मुलताई ब्लॉक अध्यक्ष अविनाश बिन्झाड़े ने यात्रा को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया है। संत शिरोमणि रविदास समाज विकास समिति के जिला अध्यक्ष मुकेश झारे ने बताया कि 01 फरवरी को मुलताई ताप्ती तट पर भव्य जिला स्तरीय संत शिरोमणि रविदास जयंती समारोह का आयोजन किया गया है।
Read Also: शासकीय महाविद्यालय में ‘सेवा सप्ताह’ के अंतर्गत बाल विवाह मुक्त भारत की ली गई शपथ
समिति ने पिछले दिनों एक बैठक आयोजित कर यात्रा के लिए जिले की सभी ब्लॉक समितियां को जिम्मेदारी सौंपी है जिन स्थानों से यह संदेश यात्रा गुजरेगी और संदेश यात्रा के माध्यम से संत रविदास जी महाराज के विचारों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। वहीं भव्य जयंती कार्यक्रम को सफल बनाने भारी संख्या में सामाजिक बंधुओं को तन,मन,धन से सहयोग कर उपस्थित रहने के लिए निमंत्रण दिया जाएगा। संदेश यात्रा के प्रभारीयों में बिंदु मोहबे,चंदन पहाड़े,धन्नु कुलकर्णी,गुलाब बड़खाने,कारू मोहबे,रामपाल पहाड़े, धनराज झारे, झींगरया बिन्झाड़े, संतोष बिंझाड़े, सोनू बिन्झाड़े, रमेश मोहबे रहेंगे।

