गायत्री परिवार प्रबंधन पर किया शोध
Betul Ki Khabar/मुलताई। कामथ निवासी डॉ. आशीष डोंगरदिये ने देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार में आयोजित 7 वें दीक्षांत समारोह के अंतर्गत शताब्दी समारोह 2026 के अवसर पर पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने यह उपाधि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा स्थापित गायत्री परिवार में प्रबंधन के विविध आयाम एक विवेचनात्मक अध्ययन विषय पर सफल शोध कार्य पूर्ण करने पर प्राप्त की।
Read Also: मोरखा में 23 से 31 जनवरी तक 9 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन
डॉ. आशीष डोंगरदिये के शोध कार्य में अखिल विश्व गायत्री परिवार की संगठनात्मक संरचना, मूल्य आधारित नेतृत्व, सेवा भावना, अनुशासन एवं सामाजिक दायित्व जैसे प्रबंधन के विभिन्न आयामों का गहन विश्लेषण किया गया है। अध्ययन से यह स्पष्ट होता है कि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा प्रतिपादित सिद्धांत आज के आधुनिक प्रबंधन तंत्र के लिए भी अत्यंत उपयोगी, व्यावहारिक एवं प्रेरणादायक हैं। यह पीएचडी उपाधि माता भगवती देवी शर्मा की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में आयोजित शताब्दी समारोह 2026 के दौरान प्रदान की गई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के आचार्यगण, शोध मार्गदर्शक, शिक्षकगण, परिजन एवं गायत्री परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। डॉ. आशीष डोंगरदिये की इस शैक्षणिक उपलब्धि पर विश्वविद्यालय परिवार, शुभचिंतकों एवं क्षेत्रवासियों ने उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

