Post Office की FD में मिल रहा बंपर ब्याज, 1 लाख रुपये पर मिलेगा इतना रिटर्न

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Post Office Scheme:- भारत का डाक विभाग अब सिर्फ चिट्ठी-पत्री तक सीमित नहीं है, बल्कि यह आम लोगों को कई भरोसेमंद बैंकिंग और निवेश सेवाएं भी उपलब्ध कराता है। पोस्ट ऑफिस में आप बचत खाता, आवर्ती जमा (RD), सावधि जमा (FD), किसान विकास पत्र (KVP) और मंथली इनकम स्कीम (MIS) जैसी लोकप्रिय योजनाओं में निवेश कर सकते हैं।
अगर आप सुरक्षित निवेश के साथ बेहतर रिटर्न चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की एफडी स्कीम आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। खास बात यह है कि पोस्ट ऑफिस की एफडी पर कई बैंकों के मुकाबले ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है।

पोस्ट ऑफिस एफडी पर मिल रहा है 7.5% तक का ब्याज
डाकघर में एफडी को टाइम डिपॉजिट (TD) के नाम से जाना जाता है। यह बिल्कुल बैंक एफडी की तरह होती है, जिसमें तय अवधि पूरी होने पर निवेश की गई राशि के साथ फिक्स ब्याज मिलता है।

पोस्ट ऑफिस अलग-अलग अवधि पर यह ब्याज दरें दे रहा है:

1 साल की एफडी – 6.9% ब्याज
2 साल की एफडी – 7.0% ब्याज
3 साल की एफडी – 7.1% ब्याज
5 साल की एफडी – 7.5% ब्याज

Aaj ka Gold Silver Rate:  सोने – चांदी की कीमत में उछाल, जानें आज 21 जनवरी का ताजा भाव

1 लाख रुपये जमा करने पर कितना मिलेगा रिटर्न?

अगर आप पोस्ट ऑफिस एफडी में 1,00,000 रुपये का निवेश करते हैं, तो अलग-अलग अवधि पर आपको यह रकम मिलेगी:
1 साल बाद – ₹1,07,081
(₹7,081 का ब्याज)
2 साल बाद – ₹1,14,888
(₹14,888 का ब्याज)
3 साल बाद – ₹1,23,508
(₹23,508 का ब्याज)
5 साल बाद – ₹1,44,995
(₹44,995 का ब्याज)

क्यों चुनें पोस्ट ऑफिस एफडी?

  • सरकारी गारंटी के साथ सुरक्षित निवेश
  • बैंकों से बेहतर ब्याज दर
  • जोखिम ना के बराबर

लंबी अवधि में अच्छा फिक्स रिटर्न
अगर आप अपने पैसों को सुरक्षित जगह निवेश कर अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की एफडी स्कीम आपके लिए एक मजबूत और भरोसेमंद विकल्प हो सकती है।

Leave a Comment