Betul Samachar News/मुलताई। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा वर्तमान भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराते हुए महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तहसील के माध्यम से सौंपा गया। ज्ञापन में भाजपा सरकार को “दोहरा मापदंड अपनाने वाली एवं दोहरे चरित्र वाली” सरकार बताते हुए उसे बर्खास्त करने की मांग की गई है।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण यादव के नेतृत्व में सौंपे गए इस ज्ञापन में कहा गया कि वर्तमान भाजपा सरकार के कार्यकाल में अराजकता, भ्रष्टाचार, महंगाई, गो-हत्या, सनातन धर्म की हानि, साधु-संतों से अभद्रता एवं मारपीट जैसी घटनाएं चरम पर हैं। कांग्रेस कमेटी ने इन मुद्दों को गंभीर बताते हुए राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की मांग की है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि प्रयागराज में मोनी अमावस्या के दिन जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज एवं उनके साधु-संतों पर लाठीचार्ज किया गया, वहीं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें स्नान करने से रोका गया, जो कि सनातन परंपराओं का अपमान है। इसके अलावा भोपाल में लाइसेंस प्राप्त स्लॉटर हाउस से गौमांस पकड़े जाने की घटना का भी जिक्र करते हुए मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा किया गया। ज्ञापन में काशी सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर विकास के नाम पर मंदिरों को तोड़े जाने, शिवलिंगों के खंडित होने तथा हाल ही में मणिकर्णिका घाट पर की गई कार्रवाई का भी विरोध किया गया। कांग्रेस कमेटी ने इसे धार्मिक आस्थाओं पर आघात बताया।
Betul Daily News- शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में युवा संगम कार्यक्रम हुआ आयोजित
इसके साथ ही ज्ञापन में ताप्ती नदी में नगर का दूषित पानी गिरने से रोकने के लिए ठोस योजना बनाने, बीफ निर्यात के मामले में भाजपा सरकार की नीतियों की आलोचना, रोजगार, किसानों को समर्थन मूल्य, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर चुप्पी, स्वदेशी के नाम पर विदेशी वस्तुओं के उपयोग जैसे मुद्दों को भी उठाया गया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुलताई ने राष्ट्रपति से मांग की कि उपरोक्त बिंदुओं पर त्वरित संज्ञान लेते हुए भाजपा सरकार को बर्खास्त करने की कार्यवाही की जाए। इस अवसर पर किशोर सिंह परिहार, नीतेश साहू, रितेश शर्मा, अजेंद्र सिंह चौहान, महावीर परिहार, महेश परिहार, टीनू मिश्रा, अजय ठाकुर सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

