Betul Ki Taja Khabar/मुलताई। ग्राम परमंडल की बेटी पूजा गोहिते ने सशस्त्र सेना बल असम राइफल्स में चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। पूजा गोहिते, पिता रेवजी गोहिते ने नगर पालिका परिषद मुलताई द्वारा संचालित हाईटेक लाइब्रेरी में नियमित स्वाध्याय कर यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। असम राइफल्स में उनका चयन अखिल भारतीय स्तर पर 294वीं रैंक के साथ हुआ है। पूजा के चयन पर बुधवार को हाईटेक लाइब्रेरी, में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर के जनप्रतिनिधियों, लाइब्रेरी प्रभारी एवं अन्य अभ्यर्थियों ने पूजा गोहिते को शाल-श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पूजा गोहिते ने कहा कि स्वयं की मेहनत और निरंतर अध्ययन से यह सफलता मिली है। हाईटेक लाइब्रेरी उनके लिए एक सशक्त माध्यम साबित हुई, जहां शांत वातावरण, परीक्षा से संबंधित गुणवत्तापूर्ण पुस्तकें, इंटरनेट सुविधा तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं के सहयोग से वे अपने लक्ष्य तक पहुंच सकीं।
Read Also: नागपुर में आयोजित राष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में साईखेड़ा की चार बालिकाओं का चयन
कार्यक्रम में नगरपालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती वर्षा गढ़कर, महेंद्र पीलू जैन, गोविन्दराव बारस्कर, अजय यादव, सुरेश पोनीकर एवं श्रीमती शिल्पा शर्मा सहित जनप्रतिनिधियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए अभ्यर्थियों को एकाग्रता एवं दृढ़ संकल्प के साथ अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि नगर पालिका परिषद भविष्य में भी लाइब्रेरी की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए प्रतिबद्ध रहेगी। हाईटेक लाइब्रेरी प्रभारी संजय कुमार गोहे एवं सुष्मिता बड़ोदे ने बताया कि यह लाइब्रेरी युवाओं के सपनों को साकार करने का सशक्त मंच बन चुकी है। विगत वर्षों में यहां से सैकड़ों अभ्यर्थी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित होकर सफलता प्राप्त कर चुके हैं।

