रामलला प्राण-प्रतिष्ठा वर्षगांठ पर ग्राम वायगांव में रक्तदान शिविर का आयोजन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Taja Khabar/मुलताई। अयोध्या में भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला के विराजमान होने की वर्षगांठ के अवसर पर प्रभात पट्टन विकासखंड के ग्राम वायगांव स्थित राम मंदिर प्रांगण में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राम मंदिर परिसर में विधिवत पूजा-अर्चना के उपरांत ग्रामवासियों के सहयोग से विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ग्राम के पंढरीनाथ पाटनकर ने बताया कि यह रक्तदान शिविर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद समिति के तत्वावधान में आयोजित किया गया। शिविर का उद्देश्य मानव सेवा के भाव से अधिक से अधिक रक्त संग्रह कर जरूरतमंदों की जान बचाना है। उन्होंने क्षेत्र के समस्त युवक-युवतियों से बढ़-चढ़कर रक्तदान करने की अपील की।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जन अभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन नगर एवं संभाग समन्वयक कौशलेश तिवारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, युवा एवं श्रद्धालु शामिल हुए। आयोजन को लेकर ग्रामवासियों में उत्साह का माहौल रहा।

Read Also: शासकीय महाविद्यालय में ‘संविधान हत्या दिवस’ पर संगोष्ठी संपन्न, संविधान रक्षा का लिया संकल्प

Leave a Comment