कलश यात्रा के साथ पंचकुंडी गायत्री महायज्ञ एवं गायत्री माता की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का शुभारंभ

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Local News/मुलताई:- अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज, हरिद्वार के तत्वावधान में सुदूर ग्राम नंदबोही में पंचकुंडी गायत्री महायज्ञ एवं मां गायत्री की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिवस प्रज्ञा पुराण वाचक पं. धनराज जी धोटे द्वारा विधिवत कलश पूजन एवं ध्वजारोहण कर कलश यात्रा को शुभारंभ कराया गया। इस अवसर पर गायत्री परिवार मुलताई सहित आसपास के ग्रामों से बड़ी संख्या में गायत्री परिजन कलश यात्रा में सम्मिलित हुए। श्रद्धालु कलश धारण कर भक्ति भाव से यज्ञशाला पहुंचे, जहां पूरे वातावरण में गायत्री मंत्रों की गूंज रही। गायत्री शक्तिपीठ मुलताई से रामदास देशमुख, घनश्याम साहू, मानिकराव देशमुख, रामराम साहू, श्यामराव बारस्कर, मोहनी सूर्यवंशी, पूर्णा पवार, निर्मला पवार, अशोक परिहार सहित अनेक परिजन कार्यक्रम में सहभागी बने। कार्यक्रम के यजमान अनिल परिहार ने सभी आगंतुकों का आत्मीय स्वागत करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। धार्मिक वातावरण में संपन्न हुए इस आयोजन से ग्राम क्षेत्र में आध्यात्मिक चेतना का संचार हुआ।

Read Also: रामलला प्राण-प्रतिष्ठा वर्षगांठ पर ग्राम वायगांव में रक्तदान शिविर का आयोजन

Leave a Comment