Betul Ki Khabar/घोड़ाडोंगरी। गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर नगर परिषद प्रांगण और दुर्गा चौक में 24 व 26 जनवरी को विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 24 जनवरी को नगर परिषद प्रांगण में भव्य और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें देशभक्ति गीत, सामूहिक एवं एकल नृत्य, लघु नाट्य मंचन और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शामिल रहेंगी। नगर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, स्थानीय कलाकार और सांस्कृतिक दल अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति का संदेश देंगे। नगर परिषद द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। 26 जनवरी को दुर्गा चौक में गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम के रूप में ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके बाद सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी, जिनमें बच्चों और स्थानीय कलाकारों द्वारा देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे। आयोजक इसे नगरवासियों के लिए एक प्रेरणादायक एवं मनोरंजक कार्यक्रम के रूप में तैयार कर रहे हैं।
नगर परिषद एवं आयोजकों ने सभी नागरिकों से समय पर उपस्थित होने और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने की विशेष अपील की है।
Read Also- BETUL NEWS: वैदिका विद्यापीठ स्कूल का बच्चों से भरा चार पहिया वाहन एवं जीब की हुई जोरदार भिड़त

