Betul Samachar/भैंसदेही/मनीष राठौर:- वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गंजन सिंह कोरकू शासकीय महाविद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा लगाने की मांग को लेकर NSUI कार्यकर्ताओं ने बुधवार को क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा। ब्लॉक अध्यक्ष देवेश आठवेंकर के नेतृत्व में सौंपी गई इस मांग में विधायक को जर्जर गांधी स्तंभ की स्थिति दिखाई गई।ज्ञापन में बताया गया कि मध्यप्रदेश की पूर्व कांग्रेस सरकार के तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के सभी शासकीय महाविद्यालयों में जनभागीदारी मद से गांधी प्रतिमा और स्तंभ स्थापित करने के आदेश दिए थे। लेकिन तीन-चार वर्ष बाद भी भैंसदेही महाविद्यालय में प्रतिमा नहीं लगी। गांधी स्तंभ तो बना, मगर अब वह जर्जर हालत में है—आसपास की जाली टूटी पड़ी है।एनएसयूआई नेताओं ने सवाल उठाया कि एक ओर केंद्र सरकार स्वच्छता अभियान के नाम पर गांधी जी को याद कर रही है, वहीं स्थानीय स्तर पर उनका स्तंभ जीर्ण-शीर्ण हो चुका है।
Read Also: नगर परिषद प्रांगण और दुर्गा चौक में गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और ध्वजारोहण
इसके अलावा, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा महाविद्यालय का नामकरण गंजन सिंह कोरकू के नाम पर होने के बावजूद आदिवासी छात्र-छात्राओं की मांग है कि उनकी प्रतिमा भी परिसर में लगाई जाए।ब्लॉक अध्यक्ष देवेश आठवेंकर ने कहा, “लगातार वर्षों से मांग उठा रहे हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया।” विधायक को स्तंभ की छतिग्रस्त स्थिति दिखाने पर उन्होंने मार्च तक प्रतिमा लगवाने का आश्वासन दिया। फिर भी एनएसयूआई ने चेतावनी दी—if मांगें जल्द पूरी न हुईं तो उग्र आंदोलन होगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपते समय छात्र नेता महेश चिल्हाटे, पंकज सलामे, संजू वर्ठी, अजय आठवेकर, संजय पासे, संदीप कास्दे, सुभाष आठवेकर, कुलदीप उईके, आशिक धुर्वे, रोहित भलावी, करण मरकाम, सुमित, आदर्श उईके, मनिकरण जावलकर समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

