Betul Ki Khabar- स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने परिवार छोड़ जेल में रहकर पीड़ा सही

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                      पराक्रम दिवस पर बसस्टेंड स्थित अक्षय वट पर हुआ आयोजन

Betul Ki Khabar/मुलताई। नगर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया। बसस्टेंड स्थित अक्षय वट के समीप नगर पालिका द्वारा आयोजन किया गया जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार सहित नगर के गणमान्य नागरिक एवं अधिकारीगण शामिल हुए। इस अवसर पर स्वंतत्रता संग्राम सेनानी स्व. रामेश्वर खाड़े की पत्नी आशा बाई खाड़े ने झंडा वंदन किया। उन्होने कहा कि हमें आजादी बलिदानियों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के अथक प्रयासों से मिली है जो अपना परिवार सुख चैन छोड़ कर जेलों में आजादी के लिए यातनाएं सहते रहे। उन्होने काल कोठरियों में बंद रहकर असहनीय पीड़ा सही तब जाकर हमें आजादी का सूरज देखने को मिला। इसके साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के चिंटू खन्ना सहित अन्य लोगों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन सहित आजादी को लेकर उद्‌गार व्यक्त किए। इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के मोहनसिंह परिहार, रवि खाड़े, रवि खड़के, सुधीर पुरी, राजरानी परिहार सहित नपा सभापति अजय यादव, महेन्द्र पिल्लू जैन, पार्षद सुरेश पौनीकर . जगदीश पंवार, यादोराव निंबालकर, ज्ञानेश्वर वाडबूदे तथा नपा उपयंत्री महेश शर्मा उपस्थित रहे।

Betul Daily News: विवेकानंद वार्ड में वानरों का आतंक, रहवासी पर किया हमला

Leave a Comment