Betul Ki Taja Khabar- विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत मतदान का लिया संकल्प

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                       राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजन

Betul Ki Taja Khabar/मुलताई। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुलताई में शुक्रवार राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार द्वारा लोकतंत्र की मजबूती के लिए शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापकों ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्व और देश के निर्माण में एक-एक वोट की कीमत के बारे में जानकारी दी। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि एक जागरूक मतदाता ही सशक्त लोकतंत्र की नींव होता है। कार्यक्रम के मुख्य भाग में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ कमलेश कुमार सरिया, समस्त शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक स्टाफ तथा बड़ी संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से मतदान करने की शपथ ली। सभी ने धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना, निर्भीक होकर तथा निष्पक्ष रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का वचन दिया। इस दौरान विद्यार्थियों में भारी उत्साह देखा गया और उन्होंने अपने परिवार तथा आसपास के लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक करने का आश्वासन दिया।

Read Also- राय आमला में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविरमें मरीजों को मिला उपचार लाभ

Leave a Comment