Airtel का 90 दिन वाला दमदार रिचार्ज प्लान, जानिए क्या-क्या मिल रहा है फायदा

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Airtel 90 Days Recharge Plan:- आज के दौर में मोबाइल यूजर्स ऐसे रिचार्ज प्लान की तलाश में रहते हैं, जिसमें ज्यादा डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और लंबी वैलिडिटी—all-in-one—मिल जाए, वो भी बजट में. इसी जरूरत को समझते हुए Airtel ने अपने ग्राहकों के लिए 929 रुपये का एक खास प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश किया है.

यह प्लान खास तौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है, जो बार-बार रिचार्ज कराने की झंझट से बचना चाहते हैं और लंबे समय तक बिना किसी रुकावट के मोबाइल सेवाओं का फायदा उठाना चाहते हैं.

Airtel 929 रुपये रिचार्ज प्लान के फायदे

इस प्रीपेड पैक में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है, जिससे वे देशभर में किसी भी नेटवर्क पर बिना अतिरिक्त चार्ज के कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा, प्लान में पर्याप्त डेटा बेनिफिट्स दिए जाते हैं, जो डेली इंटरनेट यूज के लिए काफी माने जाते हैं.

इतना ही नहीं, इस रिचार्ज में लंबी वैलिडिटी भी मिलती है, जिससे यूजर्स को बार-बार रिचार्ज कराने की टेंशन नहीं रहती. यही वजह है कि यह प्लान स्टूडेंट्स, वर्किंग प्रोफेशनल्स और रेगुलर इंटरनेट यूजर्स—तीनों के लिए एक बढ़िया ऑप्शन बनकर उभर रहा है.

Read Also: Realme P4x 5G ने मार्केट में मचाया धमाल, फीचर्स और कीमत ने जीता यूज़र्स का दिल –

90 दिन की लंबी वैलिडिटी (Airtel 929 recharge Validity)

इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत है इसकी पूरी 90 दिन की वैलिडिटी. यानी एक बार रिचार्ज करने के बाद तीन महीने तक आपको दोबारा रिचार्ज की चिंता नहीं करनी पड़ेगी.

रोजाना 1.5GB हाई-स्पीड डेटा

इंटरनेट के बिना आज की जिंदगी अधूरी है. इस पैक में आपको हर दिन 1.5GB डेटा मिलता है. सोशल मीडिया, वीडियो स्ट्रीमिंग या ऑनलाइन क्लास- सब कुछ आराम से चल जाएगा.

अनलिमिटेड कॉलिंग + रोमिंग फ्री

कॉलिंग पर कोई लिमिट नहीं है. चाहे लोकल हो या STD, सब कुछ अनलिमिटेड है. इतना ही नहीं, रोमिंग में भी कॉलिंग फ्री रहेगी. यानी सफर के दौरान भी बिना रुकावट बात कर पाएंगे.

रोजाना 100 SMS

इस पैक में आपको हर दिन 100 SMS भेजने का मौका मिलता है. तीन महीने तक लगातार मैसेजिंग का मजा बिना किसी अतिरिक्त खर्च के.

Airtel 929 Recharge Validity: OTT और स्पेशल फीचर्स

Airtel इस पैक के साथ Xstream Play का ऐक्सेस देता है, जिसमें लाइव टीवी और OTT कंटेंट देखने का मजा मिलेगा. साथ ही फ्री हेलो ट्यून्स भी मिलती हैं, जिन्हें आप 30 दिन तक सेट कर सकते हैं. और सबसे बढ़िया- कॉलिंग और SMS पर स्पैम अलर्ट भी मिलेगा, जिससे आप फेक कॉल्स से बच सकेंगे.

Leave a Comment