Pukhraj Ratna:- पुखराज सबसे शक्तिशाली रत्नों में से एक है, और इसे बताए गए तरीके से पहनने से जीवन में चमत्कारी फायदे हो सकते हैं। इस रत्न को पहनने से पहले, किसी काबिल ज्योतिषी से अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना बहुत ज़रूरी है। ऐसा न करने पर नकारात्मक प्रभाव हो सकते हैं। इसकी कीमत ₹2,000 से ₹1,00,000 प्रति कैरेट या उससे भी ज़्यादा हो सकती है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी रत्नों का अपना-अलग महत्व होता है. रत्न ग्रहों की ऊर्जा को प्रभावित करने वाले होते हैं जिन्हें धारण करने से ग्रह संबंधित अच्छे बदलाव होते हैं. सभी रत्नों का किसी न किसी ग्रह से संबंध होता है जिन्हें विधि अनुसार धारण करने पर ग्रह संबंधित लाभ होता है. पुखराज रत्न ग्रहों के स्वामी गुरु बृहस्पति ग्रह से संबंधित रत्न है.
पुखराज रत्न को धारण क्यों करना चाहिए? यह सवाल सभी के मन में रहता है. पुखराज रत्न ग्रहों के स्वामी गुरु बृहस्पति से संबंधित रत्न है. बृहस्पति ग्रह विवाह, सुख-समृद्धि, धर्म, ज्ञान आदि का कारक है. पुखराज रत्न को पहनने से गुरु बृहस्पति कुंडली में मजबूत होकर शुभ फल देते हैं. पुखराज रत्न धारण करने से गुरु बृहस्पति के शुभ प्रभावों में वृद्धि होती है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पुखराज रत्न को धारण करने से जहां नकारात्मक प्रभाव सकारात्मक में बदल जाते हैं, तो वहीं इसे धारण करने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है. इस रत्न को धारण करने के लिए किसी योग्य ज्योतिषी से कुंडली का आकलन करना चाहिए और बुधवार की रात को इसे गंगाजल, दूध आदि से शुद्ध करके ही बृहस्पतिवार की सुबह पूजा-पाठ करने के बाद ही धारण करना चाहिए.
Chanakya Niti: स्त्री के ये गुण बदल देते हैं पति का भाग्य, घर में आती है सुख-समृद्धि
पुखराज रत्न को धारण करने से कई सकारात्मक बदलाव होते हैं. इस रत्न को धारण करने से बुद्धि, ज्ञान आदि में वृद्धि होती है और शिक्षा के क्षेत्र में अपार सफलता मिलती है. ज्योतिष शास्त्र में शिक्षकों, छात्रों या ज्ञान से जुड़े क्षेत्रों से जुड़े जातकों को यह रत्न विशेष लाभ देने वाला बताया गया है.
पुखराज रत्न धारण करने से संतान सुख की प्राप्ति, वैवाहिक संबंधों में मधुरता, मान-सम्मान में वृद्धि, स्वास्थ्य लाभ, आध्यात्मिक विकास और अनेक लाभ होते हैं. जिन जातकों का विवाह नहीं हो रहा या स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं चल रही हैं, तो इस रत्न को बृहस्पतिवार के दिन पूजा-पाठ करके अपने हाथ की उंगली में धारण करने से चमत्कारी लाभ होते हैं.
पुखराज रत्न बेहद शक्तिशाली रत्न है. यदि यह रत्न कुंडली के अनुसार अनुकूल नहीं है तो इससे आर्थिक तंगी, धन हानि, बीमारी, अहंकार में वृद्धि, वैवाहिक संबंधों में विवाद, जीवन में अशांति आदि अनेक समस्याओं का आगमन शुरू हो जाता है. इस शक्तिशाली रत्न को धारण करने से पहले अपनी कुंडली का आकलन किसी योग्य ज्योतिषी से जरूर करना चाहिए और अपने वजन के अनुसार ही इसे धारण करना चाहिए. अच्छे पुखराज की कीमत 2000 रुपए प्रति कैरेट से लेकर 1 लाख प्रति कैरेट या उससे अधिक हो सकती है

