आज ताप्ती तट राम मंदिर में भव्य ज्योत एवं हल्दी कुमकुम का आयोजन
Betul Samachar News/मुलताई। नगर में सोनोली रोड पर स्थित श्याम बाबा के मंदिर में वसंत पंचमी के पावन पर्व पर बाबा श्याम का फूलों से अद्भुत श्रृंगार किया गया जिसके दर्शन के लिए दूर दूर से श्रद्धालु सोनोली धाम मंदिर पहुंचे एवं बाबा के दर्शन किए। बाबा का श्रृंगार वसंत पंचमी पर वासंती रंग के फूलों से किया गया जो देखने में बेहद आकर्षक लगा। बाबा की मनोहारी छवि देखकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए तथा देर तक बाबा की प्रतिमा को निहारते रहे। सोनोली धाम मंदिर समिति के नवीन ओंकार एवं विक्की मित्तल ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार समिति द्वारा इस वर्ष भी ताप्ती तट पर स्थित राम मंदिर परिसर में बाबा की ज्योत एवं हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें समस्त नारी शक्तियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की गई है। सोनोली धाम मंदिर में श्याम सखियों के द्वारा बाबा के समुधुर भजनों का आयोजन किया जा रहा है। रविवार दोपहर 1 बजे ताप्ती तट श्रीराम मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में अध्यात्मिक चेतना तथा आपसी सौहार्द्र को बढ़ावा देना है। इस पावन अवसर पर बाबा श्याम की ज्योत, भजन एवं हल्दी कुमकुम में नगर की महिलाओं को आमंत्रित किया गया है।
Betul Ki Taja Khabar- विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत मतदान का लिया संकल्प

