उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर चल रहा सतत अभ्यास
Republic Day 2026/मुलताई। नगर में प्रतिवर्ष उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर विभिन्न शालाओं के विद्यार्थियों के द्वारा परेड एवं पीटी का शानदार प्रदर्शन किया जाता है। इस प्रदर्शन के पीछे विद्यार्थियों की लगातार कड़ी मेहनत होती है जहां बच्चे प्रतिदिन सुबह शाम परेड एवं पीटी का अभ्यास करते हैं ताकि वे कदम से कदम मिलाकर बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें। उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर शनिवार परेड का अंतिम अभ्यास किया गया जिसके बाद 26 जनवरी को सुबह परेड का प्रदर्शन बड़ी संख्या में उपस्थित नगरवासियों की मौजूदगी में किया जाएगा। आयोजन के दौरान परेड कर रहे विद्यार्थियों के द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी भी दी जाती है तथा यह प्रदर्शन देखने लोग सुबह से शाला मैदान पर उपस्थित हो जाते हैं। खेल शिक्षक महेश खत्री ने बताया कि कुछ समय की परेड के लिए विद्यार्थियों के द्वारा लगभग 15 दिनों तक सतत मेहनत की जाती है जिसके बाद अंतिम अभ्यास पूरी एनसीसी की गणवेश के साथ किया जाता है। उन्होने बताया कि शनिवार ड्रेस के साथ अभ्यास कराया गया जिसके बाद गणतंत्र दिवस पर परेड का प्रदर्शन किया जाएगा।
Betul Samachar News: वसंत पंचमी पर बाबा श्याम का श्रृंगार देखने उमड़े श्रद्धालु
इसके साथ ही गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट शाला मैदान पर विभिन्न विभागों की झांकियों के साथ बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी जाती है जिसका भी अभ्यास विद्यार्थियों के द्वारा अपनी अपनी शालाओं में किया जा रहा है।

