Betul Ki Khabar: सब-जूनियर राष्ट्रीय टीम रग्बी में चयनित हुए आयुष रघुवंशी

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar/मुलताई । मुलताई के होनहार खिलाड़ी आयुष रघुवंशी ने अपने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के बल पर सब-जूनियर राष्ट्रीय टीम में चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यह राष्ट्रीय स्तर का टूर्नामेंट ओडिशा के कलिंगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 20 जनवरी से 21 जनवरी तक आयोजित किया गया, जिसमें देशभर से चयनित प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया।
राज्य स्तरीय चयन प्रक्रिया के दौरान आयुष रघुवंशी ने अपनी बेहतरीन फिटनेस, तकनीक, गति, खेल की समझ और टीम वर्क से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया। कड़े मुकाबलों के बीच तकनीकी समिति द्वारा समग्र प्रदर्शन के आधार पर अंतिम टीम का गठन किया गया, जिसमें आयुष ने अपना स्थान सुनिश्चित किया।

Read Also: गणतंत्र दिवस पर विभिन्न शालाओं के विद्यार्थी करेंगे परेड

आयुष की इस सफलता के पीछे कोच लक्ष्मी सूर्यवंशी के सशक्त प्रशिक्षण एवं मेंटोर अश्विनी विश्वकर्मा के निरंतर मार्गदर्शन की महत्वपूर्ण भूमिका रही। दोनों ने आयुष को तकनीकी रूप से मजबूत करने के साथ-साथ मानसिक रूप से भी राष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार किया। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर पंकज सातपुते , अमित सर,नवीन ओमकार , बैतूल डीएसओ पूजा कुरिल , ब्लॉक स्पोर्ट्स ऑफिसर महेश खत्री , भावनेश धोटे, यश कालसुले, युवराज चौधरी, पवन सूर्यवंशी सहित समस्त खेल जगत ने आयुष को बधाई दी।

Leave a Comment