Wobble Smart TV Launch:- भारतीय स्मार्ट टीवी बाजार में Wobble अपनी नई K Series TV के साथ एंट्री की तैयारी कर रही है। कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार यह सीरीज 2K और 4K दोनों रिजॉल्यूशन में आएगी। 2K मॉडल 32 इंच, 40 इंच और 43 इंच साइज में उपलब्ध होंगे जबकि 4K वेरिएंट 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच स्क्रीन साइज में लॉन्च किए जाएंगे। K Series TV को उन यूज़र्स के लिए डिजाइन किया गया है जो शानदार पिक्चर क्वालिटी, दमदार साउंड और फ्यूचर-रेडी स्मार्ट फीचर्स एक ही टीवी में चाहते हैं।
Wobble X Series, K Series Price in India, Availability
कंपनी ने Wobble X सीरीज की कीमत 23,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम टीवी के 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच के स्क्रीन साइज का है। वहीं, Wobble K सीरीज की कीमत 10,999 रुपये से शुरू होती है। इसमें 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच तक के स्क्रीन साइज शामिल हैं। इन टीवी को आप Flipkart के जरिए खरीद सकेंगे।
दमदार प्रोसेसर और जबरदस्त साउंड
Wobble Smart TV Launch के तहत आई X सीरीज में DynamIQ डुअल प्रोसेसर दिया गया है। इसमें Arm Cortex-A75 और Cortex-A55 CPU शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि इस प्रोसेसर की मदद से टीवी की परफॉर्मेंस और पिक्चर क्वालिटी दोनों बेहतर होती है। इसके साथ ही टीवी में AI आधारित पिक्चर प्रोसेसिंग सिस्टम भी दिया गया है, जो कंटेंट के हिसाब से आउटपुट को बेहतर बनाता है। साउंड की बात करें तो Wobble X सीरीज में 80W का पावरफुल स्पीकर सिस्टम दिया गया है। इसमें डुअल वूफर, एम्पलीफायर और ट्वीटर शामिल हैं, जिससे साउंड काफी लाउड और क्लियर मिलता है। डॉल्बी एटमॉस और डॉल्बी विजन का सपोर्ट भी इस सीरीज में दिया गया है, जो मूवी और वेब सीरीज देखने के अनुभव को और बेहतर बना देता है।
Read Also: Redmi का नया धमाका! 200MP कैमरा के साथ Note 15 Pro Series भारत में लॉन्च, कीमत और फीचर्स जानें
Wobble X Series, K Series Features Specifications
Wobble X सीरीज के फीचर्स की बात करें, तो टीवी में Ultra QLED डिस्प्ले मिलता है, जिसके साथ 1.07 billion Colour Reproduction सपोर्ट मौजूद है। इसमें 120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट (VRR), HDMI, eARC और dual-band Wi-Fi सपोर्ट मौजूद है। टीवी में मेटल फिनिश और फ्रेमलेस डिजाइन मिलता है। गेमर्स के लिए टीवी में कई खास फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें Motion Estimation और Motion Compensation (MEMC) आदि शामिल है। इसके अलावा, इसमें Auto Low Latency Mode सपोर्ट मौजूद है।
साथ ही टीवी DynamIQ Dual प्रोसेसर से लैस है, जिसमें Arm Cortex-A75 और Cortex-A55 CPUs मौजूद है। कंपनी का दावा है कि इस टीवी में AI आउटपुट प्रोसेसिंग सिस्टम मिलता है, जो कि इम्प्रूव्ड पिक्चर और परफॉर्मेंस प्रोवाइड करता है। ऑडियो के लिए इनमें 80W स्पीकर मिलता है, जिसके साथ डुअल Woofers, Amplifiers और tweeters दिए गए हैं।
Wobble K series TV कंपनी का एक किफायती ऑप्शन है। यह टीवी Google TV 5.0 पर काम करता है, जिसमें Gemini integration मौजूद है। ऑडियो के लिए इस टीवी में 40W स्पीकर्स मिलते हैं। इसमें 32GB स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा, टीवी में Dolby Atmos और Vision सपोर्ट मौजूद है।

