पुलिस को दो बार चकमा देकर हुआ था फरार
Crime News/मुलताई। नाबालिग बालिका के अपहरण व दुष्कर्म के गंभीर मामले में लंबे समय से फरार चल रहे 5 हजार रुपये के इनामी आरोपी को मुलताई पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी पुलिस को कई बार चकमा देकर फरार हो चुका था, आखिरकार पुलिस की सतर्कता से वह कानून के शिकंजे में आ गया। घटना के अनुसार 16 अगस्त 2025 को थाना मुलताई में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी नाबालिग पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। संदेह के आधार पर फरियादिया ने अभिषेक पिपरदे निवासी ग्राम हतनापुर का नाम बताया। इस पर थाना मुलताई में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। जांच के दौरान मुखबिर सूचना व साइबर तकनीकी सहायता से 7 नवंबर 2025 को आरोपी को ग्राम हतनापुर स्थित उसके घर से दस्तयाब किया गया, लेकिन अत्यधिक शातिर आरोपी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। पीड़िता के बयान में आरोपी द्वारा बहलाकर घर से भगाने एवं उसके साथ दुष्कर्म किए जाने की पुष्टि हुई। आरोपी फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी गई, मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र जैन द्वारा 5000 रुपए नगद इनाम घोषित किया गया। थाना प्रभारी मुलताई के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
घेराबंदी कर की गई गिरफ्तारी
आरोपी अभिषेक पिपरदे उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम हतनापुर पहले भी दो बार झाड़ियों एवं अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस से फरार हो चुका था। दिनांक 29 जनवरी 2026 की दरम्यानी रात पुलिस को उसके घर आने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने चारों ओर से घेराबंदी कर आरोपी को बमुश्किल गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी को 30 जनवरी 2026 को न्यायालय में पेश किया गया।

