एमपी यूथ गेम्स का आयोज
Betul News Today/मुलताई। मध्य प्रदेश शासन द्वारा आयोजित खेलो एमपी यूथ गेम्स का आयोजन इस वर्ष 27 जनवरी से 31 जनवरी तक जबलपुर में किया जा रहा है। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खो-खो खेल विधा के लिए मुलताई तहसील से 7 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन किया गया है। यह उपलब्धि मुलताई तहसील सहित पूरे बैतूल जिले के लिए गर्व और हर्ष का विषय है। चयन प्रक्रिया के दौरान खिलाड़ियों ने अपनी तेज गति, फुर्ती, खेल कौशल और रणनीतिक समझ का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कड़े ट्रायल एवं अभ्यास सत्रों के बाद चयन समिति द्वारा इन खिलाड़ियों को अंतिम टीम में शामिल किया गया। नियमित अभ्यास, अनुशासन और आत्मविश्वास के बल पर इन खिलाड़ियों ने यह सिद्ध कर दिया कि मुलताई तहसील में खो-खो खेल की प्रतिभा लगातार आगे बढ़ रही है। इसी क्रम में बैतूल जिला बॉयज़ खो-खो टीम के कोच के रूप में अमित कुमार को नियुक्त किया गया है।वहीं बैतूल जिला गर्ल्स खो-खो टीम की कोच के रूप में कल्याणी नरवरे को नियुक्त किया गया है। मुलताई तहसील से चयनित खो-खो खिलाड़ी में सृजल पिता गणेश पवार,हिमांशी पिता केवल पवार, अनुपमा पिता मनेश मर्सकोले,कीर्ति पिता श्यामू इवनाती, सागर पिता एकनाथ पाटिल, अमित पिता नानाकराम धुर्वे तथा युगल पिता हरिराम कुमरे शामिल हैं।

Crime News- पुलिस ने सट्टा लिखते आरोपी को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

