BETUL NEWS- पुसली शाला में विद्यार्थियों को दिया केरियर मार्गदर्शन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

BETUL NEWS/मुलताई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुसली में शनिवार कैरियर मार्गदर्शन का आयोजन किया गया जिसमें 9 से 12वीं तक के विद्यार्थी उपस्थित रहे। कैरियर मार्गदर्शन में मेडिटेक कैरियर इंस्टिट्यूट बैतूल के संचालक डॉक्टर राजा धुर्वे द्वारा अध्यनरत विद्यार्थियों को डॉक्टर एवं वैज्ञानिक व इंजीनियर आदि बड़े पदों पर जाने के लिए आगे के विषय पर कैसे पढ़ाई करना है बताया ताकि सभी विद्यार्थी को पढ़ाई में सुविधा हो सके । इस संबंध में जानकारी के साथ ही टिप्स भी विद्यार्थियों को दिए गए । इसके साथ ही आगामी बोर्ड परीक्षाओं पर डाक्टर राजा धुर्वे ने बताया कि परीक्षाओं के दौरान शांत मन से और स्वतंत्र दिमाग से पेपर हल करना चाहिए। स्कूली किताबों के साथ-साथ सामान्य ज्ञान पर आधारित पढ़ाई के माध्यम भी बताएं वहीं विद्यार्थियों ने प्रश्न पूछ कर मन की जिज्ञासा भी शांत की। संस्था के प्राचार्य संगीता कुमरे शिक्षक किशन पंद्राम कमलेश धुर्वे दिनेश सोहे सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा । कार्यक्रम में विद्यार्थियों के परिजनों की उपस्थिति रही जिन्होंने इस पहल की सराहना की।

Read Also: शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुलताई में ‘मद्यपान निषेध संकल्प’ और ‘शहीद दिवस’ का आयोजन

Leave a Comment