मुलताई थाना क्षेत्र में दो शव मिलने से मचा हड़कंप
Betul News Today/मुलताई। मुलताई थाना क्षेत्र में दो शव मिलने से हड़कंप मच गया है जिसमें प्रभात पट्टन के वलनी ग्राम में जहां लापता युवती का क्षत विक्षत शव मिला है वहीं मुलताई क्षेत्र के ग्राम चैनपुर में एक सेना की वर्दी में सिर कुचला शव मिला है। दोनों घटनाओं में पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभात पट्टन के ग्राम वलनी में एक युवती का आधा क्षत विक्षत शव मिला है जिसे संभवतः वन्य प्राणियों द्वारा नोच लिया गया है। बताया जा रहा है कि ग्राम वलनी से ही विगत 19 जनवरी को एक युवती के लापता होने की गुमशुदगी कायम कर पुलिस खोजबीन कर रही थी । संभावना है कि क्षत विक्षत शव उक्त लापता युवती का हो सकता है। पुलिस द्वारा युवती की मौत किन परिस्थितियों में हुई इसकी जांच की जा रही है।
दूसरी घटना ग्राम चैनपुर की बताई जा रही है
जहां सेना की वर्दी पहने एक व्यक्ति का शव मिला है जिसमें शव का सिर बुरी तरह कुचला हुआ है। बताया जा रहा है कि मृतक का सिर इस तरह कुचल दिया है ताकि पहचान न हो सके। मृतक की जैकेट पर आई एस सरेआम लिखा हुआ है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मृतक सेना में पदस्थ था या उसने सिर्फ वर्दी पहनी थी। पुलिस मृतक की पहचान के लिए आसपास के इलाकों और सैन्य रिकॉर्ड्स की जांच कर रही है।एक ही दिन में दो शव मिलने की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी कमला जोशी, एसडीओपी एस. के. सिंह और थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे है। घटनास्थल को सील कर दिया गया है और फॉरेंसिक टीम ने वहां से बाल, कपड़े और अन्य जरूरी सबूत जुटाए हैं। पुलिस के अनुसार, दोनों मामले हत्या के प्रतीत हो रहे हैं। पुलिस के अनुसार दोनों शवों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
BETUL NEWS- पुसली शाला में विद्यार्थियों को दिया केरियर मार्गदर्शन
इनका कहना है
वलनी के पास खेत में महिला का क्षत विक्षत शव मिला है । पुलिस द्वारा पूरी टीम के साथ जांच की जा रही है।
आर एसराजपूत चौकी प्रभारी मासोद

