Betul News: भैंसदेही वन विभाग की बड़ी कार्यवाही अवैध परिवहन करते हुए वन विभाग ने 4 ट्रेक्टरों को किया जप्त

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News: अवैध परिवहन करते हुए वन विभाग ने 4 ट्रेक्टरों को पकड़ा है। जिसके खिलाफ वन अपराध दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 मई को सुबह 4 बजे वन परिक्षेत्र भैंसदेही (सामान्य) अंतर्गत परिक्षेत्र सहायक वृत्त पलस्या के स्टॉफ ने बीट रातामाटी में गश्ती की जा रही थी, इसी दौरान रातामाटी बीट के कक्ष क्रमांक पी. एफ. 1054 में अवैध रेत उत्खनन और रेत परिवहन करते ट्रेक्टर दिखाई दिये। वन कर्मचारियों ने जब ट्रेक्टरों को रोकने का प्रयास किया, तो ट्रेक्टर चालक तेजी से वाहन चलाते हुए भाग निकले। जिसकी सूचना अधिकारियों को दी गई कि रेत भरकर 4 ट्रेक्टर भैंसदेही की ओर जा रहे है। सूचना मिलते ही वन कर्मचारियों ने सुबह 05.15 बजे भैंसदेही से भीमपुर मार्ग पर गाडागोहान जोड़ के समीप 1 आयसर कंपनी का ट्रेक्टर 485 सिल्वर रंग क्रमांक एमपी 48, एए-3689 एवं ट्राली बगैर नंबर मय रेत सहित 3.50 घनमीटर परिवहन करते हुए पकड़ा। जिसमें रातामाटी निवासी वाहन चालक एक नाबालिग को पकड़ा, वहीं न्यू हालेण्ड 3600-2 नीला रंग क्रमांक एमपी 48,जेडबी- 0231 एवं ट्राली बगैर नंबर मय रेत सहित 4.50 घनमीटर, चालक श्याम पिता सोमा अखण्डे जाति कोरकू उम्र 23 वर्ष चिचोलीढाना, न्यू हालेण्ड 3600-2 नीला रंग क्रमांक एमपी 48, जेडडी 5571 एवं ट्राली बगैर नंबर मय रेत सहित 4.30 घनमीटर जिसके नाबलिग वाहन चालक, सोनालिका ट्रेक्टर नीला रंग क्रमांक बगैर नंबर की ट्रॉली में 4.50 घनमीटर रेत भरी हुई थी। इस ट्रेक्टर को चिचोलीढाना निवासी विजय पिता दयाराम बघेल जाति धोबी उम्र 23 वर्ष चला रहा था। सभी से रेत के संबंध में पूछताछ की। वन विभाग ने रेत सहित ट्रेक्टरों को जब्त कर वन अपराध प्रकरण दर्ज किया है। इस कार्रवाही में परिक्षेत्र सहायक भैंसदेही ओमप्रकाश हारोडे, परिक्षेत्र सहायक चिचोलीढाना प्यारेलाल पवार, वनरक्षक बीटगार्ड रातामाटी संजय पाण्डे, विनोद रघुवंशी, वनरक्षक बीटगार्ड राक्सी, कृष्णकुमार ठाकुर, वनरक्षक, बीटगार्ड सायगोहान, मुकेश धुर्वे, वनरक्षक, बीटगार्ड खामला, तितरिया सोलंकी, वनरक्षक बीटगार्ड भादूगांव, दिनेश धुर्वे, वनरक्षक बीटगार्ड, गाडागोहान, उमेश उईके, वनरक्षक बीटगार्ड कुकडी, राजू पठारिया, वनरक्षक बीटगार्ड, देडपानी, नितिन कुमार, वनरक्षक बीटगार्ड, धार, पवन सिंह ठाकुर, वनरक्षक बीटगार्ड बडगांव, जीवनधर झाड़े, वनरक्षक बीटगार्ड कोरडी, केशो इवने, वनरक्षक बीटगार्ड ढोकना, मुकेश कुमार बामने, वनरक्षक बीटगार्ड सरांडी की भूमिका रही है।

Leave a Comment