भारत की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS Motors ने आधिकारिक रूप से अपनी TVS Apache RR 310 बाइक को भारतीय बाजार में बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत 2.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. आइये जानते हैं TVS Apache RR 310 बाइक की खासियत
TVS Apache RR 310 फीचर्स
TVS Apache RR 310 बाइक में स्टाइलिश LED हेडलाइट और टेल-लाइट के साथ क्रूज कंट्रोल भी शामिल है. इस बाइक में कंपनी ने सीट को गर्म और ठंडा करने के लिए क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम दिया है. जो कि अब तक भारतीय बाजार में बिकने वाली किसी भी बाइक में नहीं दिया गया था, इससे आप गर्मी में बाइक की सीट को ठंडा और सर्दियों में गर्म कर सकते हैं.
यह भी पढ़े :- Nokia Magic Max 5G: आईफोन की बैंड बजाने के लिए लांच हुआ Nokia का ये धांसू 5g स्मार्टफोन, इसमें मिलेंगे ये धांसू फीचर्स लुक सबको आ रहा पसंद
TVS Apache RR 310 आपको मिलेगी जबरदस्त इंजन
इस बाइक के अंदर 312 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिलता है. इस इंजन के साथ यह TVS बाइक बेहतरीन माइलेज और परफॉर्मेंस देती है. इस TVS बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स भी देखने को मिलता है. यह बाइक डिस्क ब्रेक के साथ आती है.
TVS Apache RR 310कीमत इतनी है
TVS Apache RR 3100 एक स्पोर्ट्स-नेकेड बाइक है और इसकी कीमत 2.50 लाख से शुरू होती है. भारत में यह 3 वेरिएंट और 2 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, इसके टॉप मॉडल की कीमत 2.72 लाख है.