नया फ्लैगशिप फोन खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए अच्छी खबर है. अमेज़न पर जल्द ही प्राइम डे सेल होने वाली है. इस सेल के दौरान कंपनी के पिछले जेनरेशन के फ्लैगशिप, Samsung S23 Ultra पर भी भारी डिस्काउंट देखने को मिलेगा. डिवाइस में पावरफुल स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ-साथ सारे गैलेक्सी एआई फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं सेल में मिलने वाले डील्स के बारे में…
अमेज़न प्राइम डे सेल में Samsung Galaxy S23 Ultra की कीमत
20 जुलाई से शुरू होने वाली सेल में गैलेक्सी S23 Ultra की कीमत इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट, अमेज़न कूपन और प्राइम डिस्काउंट के बाद 74,999 रुपये हो जाएगी. इसी कीमत में आपको लेटेस्ट आईफोन 15 भी मिल रहा है जो कैमरे के मामले में इस सैमसंग फोन से काफी पीछे है, वहीं परफॉर्मेंस में भी सैमसंग ज्यादा पावरफुल ऑप्शन लगता है.
यही नहीं फोन में मौजूद एआई फीचर्स तो इस लेटेस्ट फोन में भी नहीं हैं जो इसे और भी खास बनाता है. इतना ही नहीं ग्राहक एक्सचेंज वैल्यू में 38,600 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं. Samsung Galaxy S23 Ultra की रेगुलर कीमत 84,999 रुपये है. फिलहाल Samsung Galaxy S23 Ultra की कीमत फ्लिपकार्ट पर 89,999 रुपये है, वहीं क्रोमा और सैमसंग स्टोर पर यूजर्स इसे 109,990 रुपये में खरीद सकते हैं.
Samsung Galaxy S23 Ultra के स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग के इस दमदार फोन में 6.8 इंच की डायनेमिक AMOLED 2X क्वाड HD+ पैनल है जिसमें 120 रिफ्रेश रेट है. स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से प्रोटेक्ट किया गया है और इसकी पीक ब्राइटनेस 1,750 निट्स है. स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ एड्रेनो जीपीयू से लैस है. डिवाइस में 45 वॉट फास्ट चार्जिंग ऑप्शन के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी है, एंड्रॉइड 14 बेस्ड वन UI 6.1 पर चलता है और इसमें सर्कल टू सर्च जैसे एआई फीचर्स भी मिलते हैं.
स्मार्टफोन में OIS के साथ 200 MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड और 10MP का 3x टेलीफोटो लेंस है. इसमें 10 MP का 10x टेलीफोटो रियर कैमरा भी है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए स्मार्टफोन में 12 MP का फ्रंट कैमरा है. कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, अल्ट्रा-वाइडबैंड (UWB) और एक यूएसबी 3.2 जेन 1 पोर्ट मिलता है.