Hyundai Tucson: कम्फर्ट की महारानी है Hyundai की नई कार, लॉन्ग रूट के लिए एकदम परफेक्ट

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

हुंडई की एक ऐसी कार है जिसमें काफी ज्यादा कम्फर्ट लेवल मिलता है, इसमें आप लगातार कई दिनों और कई किलोमीटर तक बिना थके सफर कर सकते हैं. हम बात कर रहे हैं Hyundai Tucson की. अब कंपनी ने इस कार को नए लुक और डिजाइन में पेश किया है, जिसे देखकर हुंडई कार लवर काफी एक्साइटेड हो रहे हैं. Hyundai Tucson फेसलिफ्ट में नई ग्रिल लगाई गई है, जो इसे मस्कुलर लुक दे रही है. कार को ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया है. उम्मीद है कि इसे भारत में भी नए साल 2024 में लॉन्च किया जाएगा.

नई ग्रिल और पैनोरमिक कर्व डिस्प्ले

नई कार में बंपर का डिजाइन बदल दिया गया है. इसमें शानदार थ्री-स्पोक स्टीयरिंग दी गई है जो इसके लुक्स को बढ़ाती है. यही नहीं कार में 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और पैनोरमिक कर्व डिस्प्ले दिया गया है. 2024 Hyundai Tucson का मुकाबला मार्केट में Jeep Compass, Citroen C5 Aircross और Volkswagen Tiguan से होगा. बता दें कि हाल ही में Tiguan का एक नया साउंड एडिशन लॉन्च हुआ है.

Hyundai Tucson 5 सीटर SUV कार

Hyundai Tucson फेसलिफ्ट में गियर शिफ्ट को स्टीयरिंग कॉलम में शिफ्ट किया गया है. कोरियाई कार निर्माता Hyundai ने इस नए SUV के इंटीरियर में लोगों को लग्जरी और हाई कम्फर्ट देने की कोशिश की है. इसमें आरामदायक सीटें, थीम कलर और लाइटिंग दी गई है. कार में सारे एडवांस फीचर्स मिलेंगे. हालांकि कंपनी ने इसके पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया है. ये एक फाइव सीटर कार है. फिलहाल मार्केट में उपलब्ध Hyundai Tucson की कीमत 29.02 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है. भारत में नई कार की कीमत का अभी खुलासा नहीं हुआ है.

Read Also: Vivo X90 Pro: Oneplus का सत्यानाश कर देंगा Vivo का रापचिक स्मार्टफोन झन्नाट फोटू क्वालिटी और 120W fast charger जाने कीमत

Hyundai Tucson कार में 8-स्पीड गियरबॉक्स

Hyundai Tucson 2 व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव दोनों ऑप्शन में आती है. ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन वर्जन में उपलब्ध है. फिलहाल कार में प्लेटिनम और सिग्नेचर दो ट्रिम्स ऑफर किए जाते हैं. कार में सात कलर ऑप्शन मिलते हैं. खास बात ये है कि इस कार में 8-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. इसमें एयरबैग्स, हिल होल्ड कंट्रोल, ऑटो इमरजेंसी ब्रेक जैसी सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment