Betul Ki Khabar :- बैतूल में फिटनेस सर्टिफिकेट के बावजूद जर्जर बसों के सड़कों पर दौड़ने का एक वीडियो सामने आया। 16 जुलाई के इस वीडियो में बैतूल से बोरदेही की तरफ जा रही एक निजी यात्री बस में बारिश के दौरान पानी टपकने का वीडियो वायरल हुआ है। जिसके बाद आरटीओ ने बस का फिटनेस निरस्त कर दिया। कलेक्टर ने ऐसी बसों के संचालन पर चिंता जताते हुए कार्रवाई का भरोसा दिया है।
RTO अनुराग शुक्ला ने बताया कि (एमपी 48 पी 0246) की राजधानी बस बैतूल से बोरदेही चलती है। इस बस में यात्रियों को छत से पानी टपकते हुए परिवहन करना पड़ रहा था। शिकायत मिलने पर उसकी पुष्टि की गई और शिकायत सही पाए जाने पर परिवहन विभाग ने तत्काल बस का फिटनेस निरस्त कर दिया।
इसके अलावा बस मालिक सुरेंद्र दवंडे निवासी आमला को नोटिस भी दिया गया है। नोटिस में बताया गया है कि असुविधा एवं असुरक्षित परिवहन के कारण उनका क्यों ना परमिट निरस्त कर दिया जाए? नोटिस प्राप्ति के तीन दिवस के अंदर संतोषप्रद जवाब प्राप्त ना होने पर एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए परमिट निरस्त किया जाएगा।
यह भी पढ़िए : Betul Crime News – मंदिर में चोरी का खुलासा ; पिता और नाबालिग बेटे को किया गिरफ्तार
शुक्ला ने बताया कि यात्री बसों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परिवहन विभाग को अगर इस तरह की कोई भी शिकायत मिलेगी तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। यात्री बस में सुविधाओं की कमी और कंडम बस चलाने वाले बस मालिक के खिलाफ जिला परिवहन अधिकारी ने कार्रवाई की है।
बैतूल से बोरदेही चलने वाली बस का फिटनेस निरस्त कर दिया गया है। असुविधा और असुरक्षित परिवहन को लेकर बस मालिक को नोटिस दिया गया है और तीन दिन में संतोषप्रद जवाब ना मिलने पर परमिट निरस्त करने की भी चेतावनी दी गई है।
इधर, बस संचालक के मुताबिक बस की एक दो खिड़कियों के कांच निकलने की समस्या थी।जिसे दुरुस्त कराया जा रहा है। पानी टपकने जैसी समस्या को भी जांच कर ठीक किया जायेगा।

