रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 भारत में हुई लॉन्च

रॉयल एनफील्ड ने अपने नए रोडस्टर और बहुप्रतीक्षित बाइक Guerrilla 450 (गुरिल्ला 450) को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है

Royal Enfield Guerrilla 450 (रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450) की शुरुआती कीमत 2.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

यह बाइक तीन वेरिएंट और पांच कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगी

यह रोडस्टर भारत में 1 अगस्त से शोरूम पर दस्तक देगा। xt

रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक को भारत के साथ ही यूरोपीय बाजार के लिए भी लॉन्च की है और यह अगस्त के मध्य से उपलब्ध होगी

नई गुरिल्ला 450 में 452 सीसी का लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर शेर्पा इंजन है।

यह इंजन 8,000 आरपीएम पर 39.4 बीएचपी और 5,500 आरपीएम पर 40 एनएम का आउटपुट देता है

रॉयल एनफील्ड ने बेहतर लो-एंड टॉर्क देने के लिए इंजन को फिर से तैयार किया है

और कंपनी का दावा है कि 85 प्रतिशत से ज्यादा टॉर्क 3000 आरपीएम से शुरू हो जाता है