9 स्पीड गियरबॉक्स के साथ नई Mercedes C 300 AMG Line हुई लॉन्च

Mercedes Benz ने भारत में अपनी C 300 AMG Line को लॉन्च कर दिया है। इस मॉडल को सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में लाया गया है

C-क्लास सेगमेंट में कंपनी की ओर से C200 और C200d को भी ऑफर किया जाता है।

नई C 300 AMG Line की कीमत 69 लाख रुपये रखी गई है

जबकिC 200 की कीमत 61.85 लाख रुपये और C 200d की कीमत 62.85 लाख रुपये रखी गई है।

इसके अलावा जीएलसी एसयूवी के 300 4 Matic की कीमत 75.90 लाख रुपये और 220d 4Matic की कीमत 76.90 लाख रुपये रखी गई है

इंजन की बात करें तो Mercedes C 300 AMG Line में 2.0L का पेट्रोल इंजन दिया गया है