Betul News – कलेक्टर से आदेश की अहवेलना नपा के उपयंत्री बैतुल से करते है अपडाउन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News/आमला :- जिले के संवेदनशील कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के सख्त आदेश के बाद भी अपडाउन की प्रथा बंद नही हो रही है। नगर पालिका में पदस्थ उपयंत्री सुभाष शर्मा जब से आमला में पदस्थ हुए है तब से ही बैतुल से अपडाउन कर रहे है। बताया जा रहा है कि आमला में उनका निवास भी नही है। इस वजह से बैतुल से अपडाउन करते है जबकि शासन के आदेश है कि कर्मचारी अधिकारियों को मुख्यालय पर ही निवास करना है वैसे अभी फिलाफ़ बारिश का मौसम है वार्डो में बारिश के पानी से जलभराव की स्थिति निर्मित हो रही है। आपातकालीन व्यवस्था के लिए उपयंत्री का मुख्यालय पर रहना अतिआवश्यक है लेकिन शासन के सभी नियम कायदे यहां नगर पालिका में लागू होते दिखाई नही दे रहे है। पिछले सप्ताह बस स्टैंड के मार्केट रेलवे पटरी के पास,पिरमंजिल चौक की दुकानों में बारिश का पानी घुस गया था व्यापरिगणो ने नगर पालिका के उपयंत्री से संपर्क करने की कोशिश भी की थी लेकिन उपयंत्री के निवास नही करने के कारण व्यापरिगणो की समस्या का निराकरण अभी तक नही हो पाया है, बारिश के चलते व्यापारियों की दुकान में बारिश का पानी घुस रहा है इसका निराकरण अभी तक नही किया गया है l

यह भी पढ़े : Betul News : एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत किया वृक्षारोपण

Leave a Comment