Betul News Today: आम आदमी पार्टी ने घटिया मक्का बीज की मुआवजा राशि दिलाने के लिए कलेक्टर के नाम आठनेर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News Today: जिला बैतूल के विकासखंड क्षेत्र आठनेर में सैकड़ों किसानों ने आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में अमानक मक्का बीज के मुआवजा राशि को लेकर और अन्य ज्वलंत कृषि के मुद्दों पर पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव अजय सोनी जी की उपस्तिथि में किसान हितैषी और भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ नारे बाजी कर आठनेर ब्लॉक निवासरत पार्टी के जिला उपाध्यक्ष श्रीराम मानकर जी, जिला उपाध्यक्ष राकेश चढ़ोकार जी के नेतृत्व में आठनेर तहसीलदार कीर्ति डेहरिया को जिला कलेक्टर के नाम कृषि विभाग संबंधित निम्न 5 बिंदुओं पर ज्ञापन सौंपा।
कृषि विभाग आठनेर से श्री साई कृपा बीज उत्पादक सहकारी समिति का PJHM – 1 हाइब्रिड मक्का बीज क्रय किया था जो कि बुआई के पश्चात् अंकुरित नहीं हुआ जिसमे ग्राम धनोरी, जावरा, टिपनापुर, खटगढ़, ठानी, गुजरमाल, मांडवी, चौगढ़, ढोंढखेडा, अक्कलवाड़ी, देहगुढ़, पांढुर्णा, एनखेड़ा, खापा, पुसली, टेमुरनी, सावंगी एवम् अन्य कई ग्रामों मे किसानो ने सरकार के कृषि विभाग से 520 रुपए प्रति पैकेट की दर से खरीदा था किसानो को एक एकड़ की लागत राशि लगभग 12 हजार रुपए लगी है किसान भाइयों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है किसान भाईयों के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रति एकड़ 15 हजार रुपए मुआवजा राशि की मांग की गई किसान भाईयों को कीट नाशक दवाएं, खाद, बीज, यूरिया सोसाइटी में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जाए ताकि निजी कृषि सेवा केंद्रों की कालाबाजारी को रोका जा जाए किसान भाईयों को मानसिक रूप से प्रताड़ना देकर कर्जदार बनने से बचाया जा सके किसानों द्वारा निजी क्षेत्रों से क्रय की जाने वाली कृषि संबंधित सामग्रीयो के GST सहित पक्के बिल भी दिए जाए आठनेर ब्लॉक क्षेत्र के किसान भाई यूरिया के लिए सोसाइटी के चक्कर काट रहे हैं और परमिट काटने पर भी यूरिया नही मिल रहा है वही दूसरी ओर रात्रि कालीन मे 400 और 500 रुपए की दर से यूरिया दिया जाता है किसान भाईयों को यूरिया के साथ डीएपी कंपल्सरी दिया जा रहा है अन्नदाता किसान भाईयों के हितों में सख्ती से सुधार कार्य कृषि विभाग द्वारा कराया जाए कीटनाशक एवम् निंदानाशक खरपतवार दवाईयों के कृषि सेवा केंद्रों से GST बिल दिए जाए और जिम्मेदार जिला कृषि विभाग समय समय पर इसकी जांच पड़ताल करें।

यह भी पढ़े Betul Crime News – महिला का शव फंदे से लटका मिला


उसमें 15 दिन के अंतराल में अगर मुआवजा राशि पर उचित कार्यवाही नही होने पर किसानों के साथ अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन सत्ता पक्ष नेताओं सांसद विधायक के निवास स्थल के सामने किए जाने पर अपना सख्त बयान लिखित रूप से किसानों के हित में आम आदमी पार्टी के नेता अजय सोनी और उनके पार्टी के साथियों ने ज्ञापन में कहां हैं किसान भाईयों ने इन सभी पांच महत्वपूर्ण बिंदुओं को लेकर ज्ञापन दिया गया जिसमें आम आदमी पार्टी से श्रमिक विकास संगठन प्रदेश संयुक्त सचिव विनोद जगताप, जिला उपाध्यक्ष उमेश चौरे, जिला संयुक्त सचिव निरंजन भालेकर, सिराज खान, जिला श्रमिक विकास संगठन संयुक्त सचिव मुकेश गायकवाड़, जिला सोशल मीडिया प्रभारी विशाल भालेकर, शहरी ब्लॉक अध्यक्ष आठनेर पवन गवहाड़े, आठनेर ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष अशोक सोनारे, यूथ विंग जिला संयुक्त सचिव शिबू विश्वकर्मा, किसान नेता ईश्वरदास साबले, कैलाश बेले, अरविंद गीद, मुकेश चढ़ोकार, किसान भाई भीमराव चढ़ोकार, साहेबराव वागद्रे, भोजू ठाकरे, बुधराव देशमुख, आनंदराव देशमुख, श्रवण चढ़ोकार, मंटू पड़लक, सुरज उइके, सुरेश नरवरे, देवेंद्र ऊईके, सुरेश लोहारे, मिठ्ठू वागद्रे, दिवाकर कवड़कर, जगदीश वागद्रे, सुरेश मर्सकोल्हे, सिताराम धुर्वे, उमेश भालेकर, मोहनलाल साहू, शंकर खातरकर, सुशील कनाठे, अजय कनाठे, राधा उइके, महादेव, भादू मायवाड़, चंपुलाल अहाके, रामदास धुर्वे, बालकिशोर डढोरे, रामदास हरोड़े, कपूर सिंह इवने, मंगल गवहाड़े, तुलसीदास दोड़के, दिनेश इवने, जगन्नाथ, संजय बरदाहे, योगेश खाकरे, सुबोध अड़लक, राकेश झाड़े, सुनील धुर्वे, हिम्मत इवने, सागर इवने, सुभाष मार्सकोले, कमलेश गीद, मारोती माथनकर, भगवानदास, लोकेश चढ़ोकार, दुर्गादास धोटे, विशाल, योगेश दवंडे, रमेश माकोड़े सहित बड़ी संख्या में पार्टी के साथी और किसान भाइयों ने अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई।

Leave a Comment