Betul Samachar – रोड और नाली का निर्माण नहीं होने से बल्लाचाल वासी हो रहे परेशान

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar / आमला :- ग्राम पंचायत ससाबड के अर्न्‍तगत ग्राम ढाना बल्‍लाचाल आता है जो कि ग्राम ससाबड से कुछ दूरी पर आमला रेल्‍वे पटरी के उस पार बसा हुआ क्षेत्र है बल्‍लाचाल में लगभग 100 के करीब मकान है एवं बच्‍चे जवान, बुढे मिलाकर लगभग 500-600 नागरिक निवास करते है। पंरन्‍तु ग्राम पंचायत ससाबड व्‍दारा रोड एवं नाली निर्माण कार्य में हमेशा से अनदेखा किया गया है और उक्‍त क्षेत्र पर ध्‍यान नही दिया गया है जबकि छोटा सा क्षेत्र है यह पर पक्‍की सडक व नाली नही होने से बरसात के मौसम में यह निवासरत जनता को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पडता है। बच्‍चो को स्‍कूल जाने में समस्‍या, आम नागरिको को अपने दैनिक कार्यो में आवाजाही की समस्‍या बनी रहती है सडको पर गडडे बने हुये है और उनमेे बारिश का पानी थमा हुआ रहता है नाली नही होने से घरो से निकला पानी भी सडको पर हमेशा बहते रहता है।

यह भी पढ़े : BRC ने किया पदभार ग्रहण, पुष्पगुच्छ एवं फूल माला से किया स्वागत

रेल्‍वे अन्‍डर ब्रीज के पास से सरकारी प्राईमरी स्‍कूल तक ही मुख्‍य मार्ग है जो बिना नाली के कच्‍चा रास्‍ता है एवं बरसात के दिनाेे में गडडे पानी से भरे रहतेे है उक्‍त रास्‍ते के चाैैैैराह के पास मंच बना है उक्‍त मंच से नाग मंदिर तक की सडक के भी यही हाल है ग्राम पंचायत ससाबड व्‍दारा जल्‍द से जल्‍द बल्‍लाचाल की सडको का निर्माण कार्य किया जावें एवं नालियों का निर्माण किया जाये जिससे की यह निवासरत आम जनता को सडको संबंधी समस्‍या से निजात मिल सकें। आज दिनांक 30-07-2024 को जनसुनवाई के माध्‍यम से आम आदमी पार्टी ब्‍लॉक अध्‍यक्ष कमलेश अतुलकर, एवं ग्रामवासी रविन्‍द्रसिंह चौहान, सुदामा पवार, प्रमोद मानकर, व्‍दारा ग्राम बल्‍लाचाल के विकास कार्य करवाने हेतू एस.डी.एम. साहब को आवेदन दिया गया है

Leave a Comment