1.50 लाख कीमत, 35 kmpl की माइलेज, इंजन पावरट्रेन में 14 लाख के स्कूटर को टक्कर देता है ये Vespa

स्पा अपने स्कूटर में हाई पावरट्रेन और न्यू जनरेशन स्टाइल देता है।

इसी कड़ी में हाल ही में कंपनी ने अपने नए Vespa 946 Dragon स्पेशल एडिशन से पर्दा उठाया है

इस स्कूटर में 155cc का इंजन दिया गया है। ये स्कूटर 14.27 लाख रुपये में ऑफर किया जा रहा है

जबकि कंपनी का Vespa SXL 150 का बेस मॉडल 1.69 लाख रुपये ऑन रोड पर मिलता है

इस स्कूटर में कंपनी 149.5 cc का हाई पावर इंजन ऑफर करती है

– फिलहाल इसके केवल 1888 यूनिट्स ही सेल के लिए मिलेंगे।

ये कंपनी का स्पेशल एडिशन स्कूटर है, जिसे Lunar New Year of Hong Kong की थीम पर पेश किया गया है