Betul Ki Khabar – महिलाओं ने मनाया हरियाली तीज महोत्सव

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar / चिचोली :- हरियाली तीज के मौके पर नगर की महिलाओं ने कई भव्य कार्यक्रम आयोजित किए रविवार को नगर में वूमन पावर महिला संगठन के तत्वाधान में हरियाली तीज महोत्सव मनाया गया महिलाओं ने हरियाली तीज पर झूला झूला और सावन के समूह गीत ,एकल गीत, गाए गए ।और अंताक्षरी मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई कार्यक्रम महिलाओं को सुहाग सामग्री भेट कर सम्मान किया । इसके पश्चात पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधारोपण कर सुरक्षा का संकल्प लिया वूमन पावर महिला संगठन की अभिलाषा सोनी बबीता सोनी ने बताया कि तीज त्यौहार सावन के महीने में महिलाओं के लिए सुहाग और सौभाग्य का प्रमुख त्यौहार है l

यह भी पढ़े : Betul Accident News – झरने में पैर फिसलने से 70 मीटर नीचे गिरा युवक हुई मौत

इस दिन महिलाएं हरे रंग के कपड़े और चूड़ियां पहनकर प्रकृति के रंग में रंग जाने का संदेश देती है वंदना दुबे ने बताया कि ऐसे आयोजनों से महिलाओं को एक दूसरे से मिलने का और खेलों के माध्यम से महिलाओं का मानसिक विकास होता है कार्यक्रम अंत मे. क्षेत्र को हरा भरा एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा रोपण कर सुरक्षा का संकल्प लिया इस दौरान कार्यक्रम में बबीता सोनी अभिलाषा सोनी, अनीता सोनी वंदना दुबे ,दीपा सोनी, दीक्षा सोनी, सीमा जायसवाल, काजल सोनी ज्योति सोनी अर्चना सोनी सविता सोनी कविता सोनी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही l

Leave a Comment