Betul Samachar: कई विभागों में आउटसोर्स के तौर पर काम कर रहे कर्मचारी आज (मंगलवार) आउटसोर्स अस्थाई एवं संविदा कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले कलेक्ट्रेट पहुंचे और मानदेय बढ़ाने तथा उनके स्तर को पदोन्नत कर कुशल कर्मचारी बनाने की मांग की। मोर्चा से जुड़े कर्मचारियों ने आज (मंगलवार) कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। इसके पहले उन्होंने यहां रैली भी निकाली। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार के सभी विभागों में काम कर रहे लाखों आउटसोर्स अस्थाई एवं संविदा कर्मचारी आज तक के सबसे बड़े अन्याय के शिकार हैं। उन्हें विभाग द्वारा सरकार द्वारा स्वीकृत संविदा पदों पर आउटसोर्स किया गया है। कहीं-कहीं तो उन्हें अस्थाई संविदा एवं आउटसोर्स पर ही रखा गया है। जिसके कारण उन्हें न तो न्यूनतम वेतन मिलता है, न ही पीएफ जमा होता है और न ही समय पर मानदेय दिया जाता है। आउटसोर्स एजेंसियों की मनमानी, पीएफ जमा न करना, सरकार के निर्देशों का पालन न करना, अनुबंध का पालन न करना आम बात है। अगर आप लोकतांत्रिक तरीके से अपनी समस्या बताते हैं तो इसकी सजा कंपनी द्वारा नौकरी से निकाल दिया जाना है। आउटसोर्स कर्मचारी भी संविदा कर्मचारियों की श्रेणी में आते हैं, वे संविदा की शपथ लेने के बाद काम करना शुरू करते हैं। इसलिए आउटसोर्स कर्मचारियों को भी संविदा कर्मचारियों के समान वेतन दिया जाना चाहिए तथा सभी कर्मचारियों को एक स्तर पर पदोन्नति देकर इसका लाभ दिया जाना चाहिए।
यह भी पढ़े : Betul Ki Khabar – महिलाओं ने मनाया हरियाली तीज महोत्सव