BETUL NEWS / चिचोली :- शासकीय एकीकृत बालक माध्यमिक शाला चिचोली के परिसर में रेत एवं गिट्टी के किए गए डंप के विरोध में वार्ड क्रमांक 15 की पार्षद नेहा रुपेश आर्य ने तहसील कार्यालय में जनसुनवाई आवेदन देकर स्कूल परिसर में भंडारण किए गए रेत , गिट्टि हटाने की मांग की है l पार्षद नेहा रूपेश आर्य तहसील कार्यालय में जिला कलेक्टर के नाम दिए गए ज्ञापन के माध्यम से बताया कि चिचोली नगर के एकीकृत माध्यमिक स्कुल प्रागण के सामने बडी मात्रा मे रेत गिट्टी का भडारन किया गया है । जिसके कारण स्कूल के बच्चों को खेल कुद सहित विभिन्न गति विधियां बाधित हो रही है।
Read also – Breaking News: खेत में मिला इंसान का पंजा, जांच में जुटी पुलिस
स्कूल प्रांगण में रेत का भंडारण होने से दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है स्कूल प्रांगण में रेत का बना पहाड़ बच्चों के दोपहर के अवकाश के बाद खेलते हुए नजर आते हैं ।वही इसी परिसर मे आगनवाडी केन्द्र,प्राथमिक स्कुल व पेशनर भवन भी मौजुद है पार्षद यह भी बताया कि यह भंडारण किस अधिकारी की अनुमति से किया है इसकी जानकारी किसी को भी नहीं है उन्होंने स्कुल परिसर में डंप रेत अनुमति देने वाले पर कार्यवाही करने व परिसर से रेत गिट्टि हटाने की मांग की है जिसकी प्रतिलिपि खनिज विभाग l