Betul News: फिल्म ‘हम दो हमारे बारह’ की रिलीज रोकने की मांग

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News: कमल चंद्रा निर्देशित फिल्म हम दो हमारे बारह का विरोध शुरू हो गया है। आज (गुरुवार) मुस्लिम युवा संगठन आवाज दो हम जिंदा है ग्रुप के सदस्य एसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने और निर्देशक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। युवाओं ने एसपी बैतूल को संबोधित ज्ञापन एडिशनल एसपी कमला जोशी को सौंपा और कहा कि फिल्म हम दो हमारे बारह में पवित्र कुरान शरीफ का अपमान रोका जाए और फिल्म पर प्रतिबंध लगाया जाए और दंडात्मक कार्रवाई की जाए। युवाओं ने अपने ज्ञापन में कहा कि फिल्म हम दो हमारे बारह में पवित्र कुरान की आयतों की गलत व्याख्या करके मुस्लिम समुदाय के लोगों के दिलों को ठेस पहुंचाई गई है। फिल्म में कुरान शरीफ की आयतों का हवाला देकर मुस्लिम महिलाओं और माताओं-बहनों के बारे में अभद्र टिप्पणी की गई है। आरोप लगाया गया है कि फिल्म के निर्देशक कमल चंद्रा ने इस फिल्म के जरिए देश की एकता और भाईचारे को दूषित करने के लिए गलत तरीके से यह फिल्म बनाई है। जिसका उद्देश्य समाज में अशांति और हिंसा फैलाना है। जो वे इस फिल्म के माध्यम से कर रहे हैं।

युवाओं ने कहा कि हमारा आरोप है कि यह फिल्म मुस्लिम समुदाय को बदनाम करने और बिना किसी सच्चाई के झूठी बातें बताने के लिए बनाई गई है। युवाओं ने मांग की है कि इस असामाजिक फिल्म को बैतूल में रिलीज न होने दिया जाए और निर्देशक कमल चंद्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए।

Leave a Comment