सीएम के कार्यक्रम को लेकर विधायक ने की समीक्षा
Betul News / भैंसदेही (मनीष राठौर) – भैंसदेही मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर क्षेत्रीय विधायक ने भैंसदेही में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक जनपद पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गई थी, जिसमें सीएम के कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक में एसडीएम शैलेन्द्र हनोतिया, तहसीलदार भगवानदास कुमरे, जनपद सीईओ जितेन्द्र सिंह ठाकुर, सीएमओ एआर सांवरे सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। दरअसल क्षेत्रीय विधायक महेन्द्र सिंह चौहान भैसदेही दौरे पर रहे। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों से चर्चा की। रूपरेखा के बारे में जानकारी लेकर हेलीपेड, आयोजन स्थल का भी निरीक्षण किया। विधायक श्री चौहान ने अधिकारियों से जानकारी ली कि आमजनों के प्रवेश का रास्ता कौन सा रहेगा। बारिश को देखते हुए कार्यक्रम में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो, इसके भी इंतजाम करने के निर्देश दिये गये। गौरतलब रहे कि 12 अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का भैंसदेही के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में कार्यक्रम होना है, जिसकी तैयारियां शुरू हो गई है।
कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर बनाई रूपरेखा
विधायक महेन्द्र सिंह चौहान ने भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर सीएम के कार्यक्रम को शत-प्रतिशत सफल बनाने का आव्हान किया। विधायक श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का पहली बार पूर्णा नगरी भैंसदेही में आगमन हो रहा है। जिसका जोरदार स्वागत करने के लिए कार्यकर्ताओं से साथ चर्चा कर रूपरेखा बनाई। कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये और वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्य करने के लिए कहा गया।
Read also – Betul Samachar : पुल-पुलिया रैलिंग विहिन चंद्रभागा नदी के पुल पर बना रहता है हादसों का खतरा
पदयात्रा का किया जोरदार स्वागत
जनपद पंचायत क्षेत्र के नीरलगी के सकल बाबा द्वारा मा पूर्णा के स्थल से जल लेकर ओमकारेश्वर तक निकल रही पदयात्रा का विधायक महेन्द्र सिंह चौहान और जनपद सदस्य ऋषभदास सावरकर के नेतृत्व में प्राचीन शिव मंदिर के पास जोरदार स्वागत किया गया। विधायक ने पदयात्रा की अगुवानी की। पदयात्रा में शामिल करीब 400 श्रद्धालुओं का स्वागत किया। यहां पदयात्रियों के लिए स्वल्पाहार की भी व्यवस्था की गई थी। बताया जाता है कि पदयात्रा 7 अगस्त से 14 को ओमकारेश्वर पहुंचेगी। जिसमें भैंसदेही के आसपास क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल होकर ओमकारेश्वर तक पैदल यात्रा कर रहे है।
नमो: उपवन में विधायक ने किया पौधारोपण
अधिकारियों बैठक के बाद विधायक महेन्द्र सिंह चौहान ने नमो: उपवन वाटिका में फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया। विधायक के साथ कार्यक्रम में नपा अध्यक्ष मनीष सोलंकी, जनपद सदस्य ऋषभदास सावरकर, देवीदास खाड़े, वासुदेव धोटे, अशोक सिंह ठाकुर, पार्षद ब्रम्हदेव कुबड़े, ददनसिंह ठाकुर, समाजसेवी गुलाबराव सेलकरी, सुखदेव सनवारे, सतीश मालवीय, चंचल पंडाग्रे, कल्लू सावरकर, करीम भाई, धनराज साहू, कैलाश शिवहरे, सावन्या हरसूले, अभी सिंह ठाकुर सहित अन्य मौजूद रहे।