Betul ki khabar: आधारभूत साक्षरता एव्ं संख्या ज्ञान ( एफ. एल. एन) के अन्तर्गत विकास खंड के कक्षा पहली, दूसरी को पढ़ाने वाले शिक्षको के तीसरे चरण का प्रथम पांच दिवसीय प्रशिक्षण सफलता पूर्वक शासकीय कन्या उमावि भैंसदेही मे शुक्रवार को सम्पन्न हुआ. प्रशिक्षण प्रभारी बीएसी श्रीराम भुस्कुटे ने बताया कि प्रशिक्षण हिन्दी, गणित, एव्ं अंग्रेजी विषय मे मास्टर्स ट्रेनर द्वारा 114 शिक्षको को दिया गया .प्रशिक्षण के समापन पर जनपद शिक्षा केंद्र की ओर से शिक्षकों को प्रमाण पत्र दिए गए. इस अवसर प्रशिक्षण बीआरसी बलदेव उईके ने कहा कि सभी शिक्षक प्राप्त प्रशिक्षण का लाभ हमारे बच्चों को अवश्य दे. इस अवसर मास्टर ट्रेनर बीरज लाल मालवीय, सुनील कुमार , बोडखे, जगदीश अंबुलकर ,अरुना महाले , संगीता सोनी, दीपा मंडलेकर उपस्थित थे.
Read also – Betul Samachar : पुल-पुलिया रैलिंग विहिन चंद्रभागा नदी के पुल पर बना रहता है हादसों का खतरा