Betul News / आमला :- आजादी का पर्व 78 वा स्वत्रंतता दिवस आमला में जोश और उत्साह से मनाया गया। इस अवसर पर शासकीय कार्यालयों और निजी संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया। विधायक डॉ योगेश पन्डग्रे ने सीएम राइज स्कूल और भाजपा कार्यलय में ध्वजारोहण किया इस मौके पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित किया वही जनपद पंचायत में जनपद अध्यक्ष गणेश यादव ने ध्वजारोहण किया बोड़खी स्थित जलसंसाधन विभाग में एसडीओ मनोज चौहान ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उपयंत्री श्री शाक्य सहित कर्मचारी मौजूद थे। नगरपालिका कार्यालय में नगरपालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे ने तिरंगा फहराया इस अवसर पार्षदगण और नपा अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। सिविल कोर्ट, पुलिस थाना, तहसील परिसर, शहीद समारक में भी तिरंगा फहराया गया।
Read Also : Betul में गौ तस्कर पकड़ाए,10 गोवंश लेकर जा रहे थे, राष्ट्रीय हिंदू सेना ने पकड़ा
शहीद चौक भीमनगर में ओर राष्ट्रीयकृत बैंको में भी तिरंगा फहराया गया। वनविभाग में रेंजर आर.एस उईके ने तिरंगा फहराया इस अवसर पर डिप्टी रेंजर सहित कर्मचारी मौजूद थे। कृषि कार्यालय में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी गोपाल साहू ने तिरंगा फहराया। नगर के लाइफ केरियर स्कूल,पैराडाईज स्कूल ,न्यू आइडियल स्कूल,केपिटल स्कूल गुरुनानक स्कूल, में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे स्कूली छात्रों ने प्रस्तुति दी। ग्रामीण अंचल में भी ग्राम पंचायतों में सरपंचों ने ध्वजा रोहण किया। बालिका छात्रावास में अधीक्षिका ललिता चौहान,बालक छात्रावास आमला में छात्रावास अधीक्षक जी.आर कोडोपे ने कांग्रेस पार्टी ने भी धवजारोहण किया। इस अवसर पर बच्चो को मिष्ठान वितरण कर विशेष भोज कराया गया। सीएम राइज स्कूल, जनपद शिक्षा केंद्र में शान से ध्वजारोहण किया गया।